फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNZ vs IND 3rd T20I: भारत के प्लेइंग XI पर फैन्स ने पूछा- 'पंत का अंत कर दिया क्या'

NZ vs IND 3rd T20I: भारत के प्लेइंग XI पर फैन्स ने पूछा- 'पंत का अंत कर दिया क्या'

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का...

NZ vs IND 3rd T20I: भारत के प्लेइंग XI पर फैन्स ने पूछा- 'पंत का अंत कर दिया क्या'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हैमिल्टनWed, 29 Jan 2020 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं हुआ है। पहले दोनों टी20 इंटरनेशनल मैचों में शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए और ऐसा माना जा रहा था कि इस मैच में उनकी जगह नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर फैन्स में काफी गुस्सा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ट्विटर हैंडल से जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ट्वीट किया गया, वैसे ही फैन्स ने इस पर अपना रिऐक्शन देना शुरू कर दिया।

वहीं ऋषभ पंत को लगातार तीसरी टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम से बाहर ही हैं। एक फैन ने यहां तक कमेंट में लिख दिया कि क्या पंत का अंत हो गया? दरअसल इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, इसके बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ने उठाई थी। पंत के फिट होने के बावजूद राहुल की विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में पंत के भविष्य पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।

रवि यादव ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ओवर में ली हैट्रिक- VIDEO

तेंदुलकर के इलीट क्लब में शामिल मलिक, ऐसा करने वाले पहले पाक क्रिकेटर

शार्दुल ने पहले दो मैच मिलाकर कुल पांच ओवर गेंदबाजी की है, इस दौरान उन्होंने 65 रन खर्चे हैं, जबकि दो ही विकेट ले सके हैं। शार्दुल दोनों ही मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में उन्हें टीम में बनाए रखने के कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के फैसले को लेकर फैन्स में काफी नाराजगी है। कुछ ऐसे कमेंट्स आए-
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें