फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: ऋषभ पंत को सैय्यद किरमानी ने दी खास नसीहत, जानें क्या कुछ कहा

IND vs ENG: ऋषभ पंत को सैय्यद किरमानी ने दी खास नसीहत, जानें क्या कुछ कहा

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 91 रन बनाए थे। इससे पहले पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और...

IND vs ENG: ऋषभ पंत को सैय्यद किरमानी ने दी खास नसीहत, जानें क्या कुछ कहा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 11 Feb 2021 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 91 रन बनाए थे। इससे पहले पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और गाबा टेस्ट मैच में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। यह पंत की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि एक समय सिडनी टेस्ट मैच में भी भारत के जीतने की उम्मीदें बंध गई थी। हालांकि उनके विकेटकीपिंग को लेकर लगातार सवाल उठते रहते हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर सैय्यद किरमानी ने पंत को विकेटकीपिंग पर काम करने की बात कही है। 

India vs England: चेन्नई में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की बेटियां साथ में खेलती नजर आईं- देखें Cute Video

एक सवाल के जवाब में किरमानी ने कहा, 'ऋषभ पंत के पास टैलेंट की भरमार है। वह एक गिफ्टेड शाॅट प्लेयर हैं। लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। खासकर विकेटकीपिंग को लेकर। इसके साथ ही उन्हें अपने शाॅट सिलेक्शन को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए जैसा की वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे।' उन्होंने कहा, 'किसी विकेटकीपर की क्षमता का तब पता चलता है जब वह आगे खड़ा रहता है। तेज गेंदबाज के खिलाफ विकेटकीपिंग करना हमेशा से आसान रहता है। क्योंकि आप पीछे खड़े होते हैं और आपके पास पर्याप्त समय होता है।' 

पनेसर ने विराट को दी चेतावनी- अगर ऐसा हुआ तो छिन जाएगी टेस्ट कप्तानी

ॠद्धिमान साहा और पंत की विकेटकीपिंग को लेकर हमेशा ही बहस होती रही है। हालांकि जबसे पंत ने बल्लेबाजी में सुधार किया है। उसके बाद से टीम मैनेंजमेंट उनको ज्यादा प्राथमिकता देता है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। भारत चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें