Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Rohit sharma led Team India arrive in Guyana ahead of semi final clash against England in t20 world cup 2024

IND vs ENG : भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले के लिए गुयाना पहुंची, इंग्लैंड से होगी टक्कर, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए गुयाना पहुंच गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 02:09 PM
share Share

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले गुयाना पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, स्पिनर अक्षर पटेल और अन्य खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच से पहले गुयाना पहुंचे। एयरपोर्ट पर फैंस ने टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया। भारतीय टीम जारी टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची है। 

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए गुयाना पहुंच गई है।'' ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत ने अभी तक खेले गए अपने सभी मुकाबले जीते हैं। कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस बीच, सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड की टीम भी गुयाना पहुंच गई। जॉर्जटाउन के लिए विमान में सवार होते ही इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, "निश्चित रूप से इंग्लैंड सेमीफाइनल में होगा।"

भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 19 महीने पहले ही एडिलेड में भिड़ी थी। जहां इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। भारत ने 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीता है। भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी, तब भारत ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें