दर्द से करहाते रहे रोहित शर्मा, लेकिन नहीं छोड़ा मैदान, फैन्स ने कहा- हमें गर्व है कि हम आपके फैन हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। पहली पारी में स्विंग के आगे सरेंडर करने वाली टीम...

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। पहली पारी में स्विंग के आगे सरेंडर करने वाली टीम इंडिया ने तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के विकेट के लिए तरसा दिया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने बड़े स्कोर की नींव रखी। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। लेकिन फिर भी तीसरा दिन रोहित शर्मा के नाम रहा। इस पारी के बाद टीम इंडिया के 'हिटमैन' की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद लोग रोहित को सलाम कर रहे हैं।
दरअसल, तीसरे दिन के खेल के बाद रोहित शर्मा के जांघों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तैरने लगी। इस तस्वीर में रोहित की जांघें सुर्ख लाल नजर आ रही थीं। दरअसल, मैदान पर ज्यादा समय बिताने के कारण और लगातार दौड़ने के कारण उनकी दोनों जांघें छिल गई थी, जिससे उनकी जांघों का रंग लाल हो गया था। ऐसी स्तिथि में किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान पर समय बिताना काफी मुश्किल होता है लेकिन रोहित ने दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोक कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। फैन्स अपने हीरो की ये तस्वीर देख कर उन्हें सलाम कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं, 'इस तस्वीर ने सचमुच मेरा दिल तोड़ दिया है। हम आशा करते हैं कि रोहित जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। मुझे उनके फैन होने पर गर्व है। इस दर्द को छुपाकर खेलना बहुत मुश्किल है।'
बहरहाल, टेस्ट की बात करें तो ओवल टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत बनी हुई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना दिए हैं। कप्तान विराट कोहली 22 रन और रवीन्द्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 46 रन, रोहित शर्मा शानदार 127 और चेतेश्वर पुजारा ने 61 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिनसन ने 2 विकेट और जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट झटके। फिलहाल भारत ने इंग्लैंड पर 171 रनों की बढ़त बना ली है।