फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: अहमदाबाद की पिच की डेविड लाॅयड ने जमकर की आलोचना, बोले- मुझे भी बाॅलिंग में विकेट मिल जाते

IND vs ENG: अहमदाबाद की पिच की डेविड लाॅयड ने जमकर की आलोचना, बोले- मुझे भी बाॅलिंग में विकेट मिल जाते

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेटों से जोरदार जीत दर्ज की। पांच दिनों का टेस्ट मैच दो ही दिन में समाप्त हो गया। दूसरे दिन भारत और इंग्लैंड...

IND vs ENG: अहमदाबाद की पिच की डेविड लाॅयड ने जमकर की आलोचना, बोले- मुझे भी बाॅलिंग में विकेट मिल जाते
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 Feb 2021 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेटों से जोरदार जीत दर्ज की। पांच दिनों का टेस्ट मैच दो ही दिन में समाप्त हो गया। दूसरे दिन भारत और इंग्लैंड के मिलाकर 17 विकेट गिरे। पिच को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब डेविड लाॅयड ने भी पिच को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। 

पिच पर बवाल मचाने वालों की प्रज्ञान ओझा ने जमकर लगाई क्लास

डेली मेल को लिखे अपने आर्टिकल में डेविड लाॅयड ने कहा, 'पहले पिच को मैंने बेनफिट ऑफ डाउट दिया था, लेकिन मैं गलत था। बड़ा सवाल आईसीसी से पूछना चाहता हूं, क्या इस तरह से मैच आयोजित किए जाएंगे? टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया, यह सही नहीं है। मुझे दुबई से उत्तर चाहिए, लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं है।' उन्होंने कहा, 'जो रूट ने पांच विकेट निकाले, वह भी छ ओवर में। ऐसा ही कुछ एक बार एलन बाॅर्डर ने किया था। अगर पार्ट टाइम गेंदबाज इस तरह से विकेट निकालते हैं तो यह सही नहीं। अगर मैं गेंदबाजी करता तो मुझे भी विकेट मिल जाता।'

रोहित शर्मा बोले- चेन्नई में दूसरे टेस्ट में पिच ज्यादा चैलेंजिंग थी

चार मैचों की सीरीज में इस समय टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगर भारतीय टीम आख़िरी टेस्ट मैच जीतने या ड्राॅ करवाने में सफल रही तो टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 4 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें