फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ जो रूट ने पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक को इस मामले में पछाड़ा

IND vs ENG: 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ जो रूट ने पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक को इस मामले में पछाड़ा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए...

IND vs ENG: 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ जो रूट ने पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक को इस मामले में पछाड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 07 Feb 2021 08:10 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इंजमाम ने मार्च 2005 में अपने 100वें मैच में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 184 रन बनाए थे और रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंजमाम का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट ने छक्का मारकर दोहरा शतक पूरा किया। उनका यह पांचवां और पिछले तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक है।

IND vs ENG: केविन पीटरसन ने की ईशांत शर्मा की जमकर तारीफ, जानें क्या कुछ कहा

रूट ने इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाए थे। इस टेस्ट में रूट 377 गेंदों में 218 रन बनाकर आउट हुए। रूट 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के नौंवें बल्लेबाज बने हैं। रूट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक बनाया है। वह 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। 

44 ओवरों में दिए 167 रन, भारतीय स्पिनर ने बताया क्यों हुई 'पिटाई'

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट के दूसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखा और जिसमें कप्तान रूट ने बेन स्टोक्स (82) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। स्टोक्स को शाहबाज नदीम ने आउट करके भारत को कुछ राहत दिलाई। जो रूट पिछले 84 साल में टेस्ट क्रिकेट के अंदर लगातार तीन पारियों में 150 से ऊपर रन बनाने वाले पहले कप्तान हैं। रूट से पहले डॉन ब्रैडमैन ने साल 1937 में यह मुकाम हासिल किया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें