फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: आशीष नेहरा ने बताया, हेडिंग्ले टेस्ट के बाद इशांत शर्मा को लेकर पूछे गए किस सवाल से हो गए थे हैरान

IND vs ENG: आशीष नेहरा ने बताया, हेडिंग्ले टेस्ट के बाद इशांत शर्मा को लेकर पूछे गए किस सवाल से हो गए थे हैरान

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले टेस्ट के बाद इशांत शर्मा की आलोचना से हैरान थे। इशांत इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में बिना विकेट लेने वाले...

IND vs ENG: आशीष नेहरा ने बताया, हेडिंग्ले टेस्ट के बाद इशांत शर्मा को लेकर पूछे गए किस सवाल से हो गए थे हैरान
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Sep 2021 09:55 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले टेस्ट के बाद इशांत शर्मा की आलोचना से हैरान थे। इशांत इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में बिना विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज थे। इंग्लैंड ने भारत को लीड्स टेस्ट में एक पारी और 76 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। चौथा टेस्ट 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।  हेडिंग्ले में इशांत शर्मा ने 22 ओवर में 92 दिए और उनका प्रदर्शन पांचों गेंदबाजों में सबसे खराब था।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आश्वासन दिया कि इशांत की फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है। नेहरा ने कहा कि वो हैरान थे लोगों ने भारत के लिए इसे इशांत का आखिरी टेस्ट बताना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा,' अगर हम सिर्फ एक टेस्ट मैच के बाद टीम में उनकी जगह को आंकें और चर्चा करें तो यह इशांत शर्मा के लिए बहुत कठोर होगा। कल मुझसे किसी ने पूछा, क्या हेडिंग्ले टेस्ट इशांत शर्मा का आखिरी टेस्ट था? मैं बहुत हैरान था कि किसी ने मुझसे यह सवाल भी पूछा।'

IND vs ENG: विराट कोहली को मिला आशीष नेहरा का सपोर्ट, बोले- रातोंरात तकनीक बदलने की जरूरत नहीं

नेहरा ने आगे कहा कि कोई भी किसी को भी एक मैच के बाद उनकी जगह को लेकर सवाल नहीं उठाना चाहिए। आप इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी को एक मैच के प्रदर्शन से नहीं आंक सकते हैं। हां, हमारे पासअच्छे चार-पांच तेज गेंदबाज हैं और कंपटीशन है। लेकिन आप हर टेस्ट मैच में एक अलग गेंदबाज को नहीं देख सकते हैं। ये पूछे जाने पर क्या इशांत की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं, नेहरा ने कहा कि अश्विन को मौका मिल सकता है और ऐसे में मोहम्मद सिराज और इशांत में से किसी एक को चुना जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें