भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है। यह टेस्ट पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा, इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के तीन गेंदबाजो ंसे बचकर रहने की सलाह दी है। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर की तिकड़ी इस मैच में इंग्लैंड के पेस अटैक की कमान संभालती नजर आ सकती है।
ऐतिहासिक मौकों का गवाह रहा है मोटेरा, क्या अश्विन लिखेंगे नया इतिहास?
नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर कहा, 'हां, उनके तीनों तेज गेंदबाज (जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर), इनमें से दो सबसे अनुभवी हैं और तीसरा मौजूदा समय के सबसे स्किलफुल गेंदबाजों में शुमार है। ये तीन और इनके साथ क्रिस वोक्स। ओली स्टोन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था और फिर आपके पास मार्क वुड भी हैं। इंग्लैंड की बात करें तो उनके पास तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है।'
ईशांत के लिए बेहद खास होगा 3rd टेस्ट, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे बॉलर
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन सबसे अहम सवाल है कि पिंक बॉल से गेंदबाजी करना और वह भी दूधिया रोशनी में और फिर विकेट कैसा होगा? अगर विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, तो ये तीन गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। ये तीनों टीम इंडिया को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन ये सब समय ही बताएगा। जिस तरह के ये गेंदबाज हैं, इन्हें पिच से थोड़ी भी मदद मिली, तो ये कहर बरपा सकते हैं। अगर विकेट से ज्यादा मदद नहीं भी मिलती है, तो हम पहले टेस्ट में देख चुके हैं कि जेम्स एंडरसन क्या कर सकते हैं।'