फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: 'टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है', किसके लिए बोले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे?

IND vs ENG: 'टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है', किसके लिए बोले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे?

भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया, लेकिन इसका संकेत दिया कि निचले क्रम में...

IND vs ENG: 'टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है', किसके लिए बोले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे?
एजेंसी,नॉटिंघमMon, 02 Aug 2021 11:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया, लेकिन इसका संकेत दिया कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का इस्तेमाल किया जा सकता है। रहाणे से जब पूछा गया कि भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है जो हार्दिक पांड्या की जगह को भर सकता है, तो उन्होंने मुंबई के अपने साथ खिलाड़ी शार्दुल का नाम लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ सात विकेट भी चटकाए थे।

रहाणे ने कहा, 'हर कोई अलग तरह का खिलाड़ी है। हार्दिक ने 2018 में जो किया, वह हमारे लिए अलग था। शार्दुल बल्लेबाजी कर सकता है। आपने उसको ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करते देखा है और उसने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।' शार्दुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16.58 के औसत से सात अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे ने कहा, '(जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) शमी, (मोहम्मद) सिराज, उमेश (यादव) और ईशांत (शर्मा) नेट सेशन में प्रैक्टिस कर रहे हैं। पारी के आखिर में हम जो भी 20-30 रन बनाते हैं, वह बहुत मायने रखता है।'

IND vs ENG: सिर में बॉल लगने से पहले टेस्ट से बाहर हुए मयंक अग्रवाल, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

उन्होंने कहा, 'यह अच्छा है कि वे नेट सेशन में कम से कम 10-12 मिनट तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं। इसका परिणाम बाद में दिखेगा। अभी यह प्रक्रिया और कड़ी मेहनत करके टीम के सदस्य के रूप में योगदान करना महत्वपूर्ण है। हम अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से कुछ योगदान की उम्मीद कर रहे हैं।' रहाणे ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि बल्लेबाजों को अपनी शैली में खेलना जारी रखना चाहिए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा की ओर इशारा कर इरादे (इंटेंट) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जब तब टीम मैनेजमेंट से कोई संदेश नहीं मिलता हर किसी को अपनी शैली में खेल जारी रखना चाहिए।

भारतीय पेस अटैक के फैन हुए दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली, बोले- 20 साल तक कायम रह सकता है जलवा

उन्होंने कहा कि, 'जाहिर है, हमने एक साथ बैठकर अपनी बल्लेबाजी योजनाओं के बारे में चर्चा की, लेकिन इंग्लैंड में एक बल्लेबाज के लिए यह चुनौतीपूर्ण स्थिति है। हर किसी की अलग-अलग योजनाएं होती हैं और सभी को अपनी (खेली) शैली का समर्थन करने की जरूरत होती है।' रहाणे ने कहा कि उनकी टीम इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि इंग्लैंड में घास वाली पिचें मिलेंगी और भारतीय खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों का मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, 'हम उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड में हमें इस तरह के विकेट मिलेंगे। यह उसका घरेलू मुकाबला है और हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे है। हमें पिच की चिंता नहीं है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें