फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: एक साल बाद स्टेडियम में सुनाई दिया दर्शकों का शोर, कुछ ऐसा था नजारा, देखें वीडियो

IND vs ENG: एक साल बाद स्टेडियम में सुनाई दिया दर्शकों का शोर, कुछ ऐसा था नजारा, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में...

IND vs ENG: एक साल बाद स्टेडियम में सुनाई दिया दर्शकों का शोर, कुछ ऐसा था नजारा, देखें वीडियो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 13 Feb 2021 10:44 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। वहीं अक्षर पटेल अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। जबकि कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। 

IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने बताया कितने दिनों में खत्म हो जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

कोरोना के कारण लगभग एक साल बाद स्टेडियम में दर्शकों की वापसी हुई है। मैच के दौरान दर्शक काफी उत्साहित दिख रहे हैं। लगभग 14 हजार दर्शक इस मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से काफी एहतियात बरता जा रहा है। 

IND vs ENG: स्टोन की शानदार बॉलिंग, पारी संवारने में जुटे पुजारा-रोहित

It's good to have you back #TeamIndia fans 💙

Chepauk 🏟️ has come alive courtesy you 🤗 #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/QVYISf40O1

— BCCI (@BCCI) February 13, 2021

क्या हैं नियम 

दर्शकों की वापसी के दौरान नियम काफी सख्त हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति है। जब भी गेंद स्टैंड में जाएगी, तब और गेंदबाज को सैनेटाइज किया जाएगा। अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने पर पहले चेतावनी फिर कार्रवाई होगी। मैदान में प्रवेश करने से पहले तापमान लिया जाएग, साथ सैनेटाइज भी किया जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। एहतियात के तौर पर 4 एंम्बुलेंस हमेशा तैयार रहेगी। 5 डाॅक्टरों की टीम किसी भी इमरजेन्सी सर्विसेज के लिए उपलब्ध रहेंगी। 

जाफर से जुड़े विवाद पर रहाणे ने खुद को रखा अलग, कहा-कोई जानकारी नहीं

भारत की प्लेइंग इलेवन- राेहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डेनियल लॉरेंस, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोईन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली स्टोन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें