Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG 4th test Match Virat Kohli and Rohit Sharma were seen making the game plan ahead of last test against england watch video here

IND vs ENG: 4th टेस्ट से पहले साथ में गेम प्लान बनाते दिखे विराट-रोहित- Video

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी टेस्ट की तैयारियों शुरू कर दी हैं। भारतीय...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 March 2021 11:21 AM
हमें फॉलो करें

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी टेस्ट की तैयारियों शुरू कर दी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा हेड कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते हुए भी दिख रहे हैं।

— BCCI (@BCCI) March 1, 2021

इसके अलावा इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा साथ में बैठे नजर आए। दोनों को देखकर ऐसा लगा कि दोनों आखिरी टेस्ट के लिए गेम प्लान तैयार कर रहे हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा फील्डिंग की प्रैक्टिस करते भी दिखे। सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रनों से जीता था, फिर टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीता। पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेले गए थे, जबकि तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया, जो महज दो दिन में ही खत्म हो गया। भारत ने तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता।

भारत को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे आखिरी टेस्ट या तो जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा। सीरीज का रिजल्ट 2-1 या फिर 3-1 होने से भारत फाइनल में पहुंचेगा, और अगर रिजल्ट 2-2 होता है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचेगा। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें