Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ind vs Eng 2nd T20 Match Virender Sehwag questioned Virat Kohli about Rohit Sharma

रोहित शर्मा को आराम देने को लेकर विराट पर भड़के सहवाग, पूछा- कभी खुद पर यह नियम लागू किया है क्या?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार...

रोहित शर्मा को आराम देने को लेकर विराट पर भड़के सहवाग, पूछा- कभी खुद पर यह नियम लागू किया है क्या?
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 14 March 2021 02:17 AM
हमें फॉलो करें

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्लेइंग XI को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा को आराम दिए जाने को लेकर तमाम दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी विराट के इस फैसले से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और पूछा कि क्या यह नियम विराट खुद पर भी लागू करते हैं?

टॉस के बाद विराट कोहली ने कहा कि रोहित को इस मैच के लिए आराम दिया गया है। केएल राहुल और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया, और दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। क्रिकबज लाइव शो पर सहवाग ने कहा, 'यह कहा गया कि रोहित शर्मा एक-दो मैचों में आराम करेंगे, लेकिन क्या यह नियम कप्तान विराट कोहली पर लागू होता है? एक कप्तान के तौर पर मुझे नहीं लगता कि वह कहेंगे कि मैं अगले दो-तीन मैचों से ब्रेक लूंगा। अगर कप्तान ब्रेक नहीं ले रहे, तो वह दूसरों को कैसे ब्रेक दे रहे हैं? यह खिलाड़ियों पर निर्भर होना चाहिए।'

रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भी रोहित का बल्ला जमकर चला। ऐसे में उनको पहले टी20 मैच से आराम दिया जाना किसी को समझ नहीं आया। रोहित को आराम दिए जाने को लेकर सहवाग ने आगे कहा, 'सवाल यह है कि क्या विराट कोहली खुद को ब्रेक देंगे, जब रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे? रोहित, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को विराट आराम देते हैं, लेकिन खुद पर उनका यह नियम लागू नहीं होता है।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें