फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG 2nd Semifinal T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के लिए जोस बटलर के पास है खास प्लान, बताया कैसे लगाएंगे लगाम

IND vs ENG 2nd Semifinal T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के लिए जोस बटलर के पास है खास प्लान, बताया कैसे लगाएंगे लगाम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है। यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। बटलर ने सूर्यकुमार यादव के लिए खास प्लान बनाया है।

IND vs ENG 2nd Semifinal T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के लिए जोस बटलर के पास है खास प्लान, बताया कैसे लगाएंगे लगाम
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 09 Nov 2022 10:07 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

India vs England 2nd Semifinal ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होना है। इस मेगा इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर को खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रही थी, वहीं भारत की टीम ग्रुप-2 में नंबर-1 बनकर सेमीफाइनल में पहुंची है। इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के लिए उनके पास खास प्लान है।

क्या है रोहित और बाबर में अंतर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया सच

मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बटलर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव को बैटिंग करते हुए देखना शानदार रहता है। वह ऐसा बल्लेबाज है जिसके पास बहुत सारे शॉट्स हैं, लेकिन आपको बस एक गेंद चाहिए उसको आउट करने के लिए। हम ऐसा करने के लिए बहुत आतुर हैं।' बटलर ने साथ ही कहा कि फाइनल में वह पाकिस्तान बनाम भारत मैच नहीं देखना चाहते हैं और दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स की पार्टी खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे।

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी के खेलने पर संशय

वहीं जोस बटलर ने टीम इंडिया के इनफॉर्म गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर भी निशाना साधा। बटलर ने कहा, 'वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन मुझे उससे डर नहीं लगता है।' इंग्लैंड ने लीग राउंड के दौरान आयरलैंड के खिलाफ मैच गंवाया था, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें