
IND vs BAN World Cup 2023: क्या बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की होगी खास हैट्रिक? वर्ल्ड कप से है अनोखा कनेक्शन
संक्षेप: आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का खास कनेक्शन रहा है। 2007 वर्ल्ड कप में इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार का खामियाजा प्लेऑफ की दौड़ से से बाहर होकर भुगतना पड़ा था।
आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच कुल चार बार खेला गया है। जिसमें से तीन बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि एक बार बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में भारत को हराया है। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 2007 में खेला गया था और राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, द्रविड़, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज उस मैच का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे उलटफेर में इस मैच को शामिल किया जाता है। इस हार की वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2007 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। जिसके बाद टीम इंडिया को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। खैर इसके बाद 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को हराया है। एक हार तो है बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में, लेकिन उसके बाद जीत की हैट्रिक भी है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ उनके पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप के मैच में रोहित टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उस मैच में शतक विराट कोहली के बल्ले से निकला था। टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करता है, तो वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में उसका टॉप का स्थान सुरक्षित रह सकता है। टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेला जाना है।







