IND vs BAN : फनी मूड में दिखे रोहित शर्मा, T20 WC से बाहर होने के बाद पहली बार एक्शन में दिखेंगे, देखिए मजेदार वीडियो
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार बांग्लादेश पहुंच गई है, जहां टीम वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के बांग्लादेश पहुंचने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली और केएल राहुल सहित टीम के कई बड़े खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित, विराट और राहुल को आराम दिया गया था, लेकिन ये तिकड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।
बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा काफी कूल नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान काफी निराश थे, लेकिन अब उनके सामने अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले परफेक्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करने की चुनौती है और आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बांग्लादेश दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
इस दौरे पर भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में ज्यादा स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उतरने वाली थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले रविंद्र जडेजा वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।
भारत को बांग्लादेश में तीन वनडे (चार, सात और 10 दिसंबर) और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी। टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जाएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, इशान किशन, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, ऋषभ पंत
भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।