फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs BAN HIGHLIGHTS 1st ODI: मेहदी ने भारत के मुंह से छीना मैच, BAN ने 1 विकेट से दर्ज की जीत

IND vs BAN HIGHLIGHTS 1st ODI: मेहदी ने भारत के मुंह से छीना मैच, BAN ने 1 विकेट से दर्ज की जीत

IND vs BAN HIGHLIGHTS 1st ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत 7 साल बाद बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलेगा।

IND vs BAN HIGHLIGHTS 1st ODI: मेहदी ने भारत के मुंह से छीना मैच, BAN ने 1 विकेट से दर्ज की जीत
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Dec 2022 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

IND vs BAN HIGHLIGHTS 1st ODI: बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को 1 विकेट से धूल चटाकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मेजबानों ने 136 रन पर 9 विकेट खो दिए थे। तब मेहदी हसन ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 4 ओवर शेष रहते हासिल किया। महेदी हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज को तीन तो वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप सेन को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले केएल राहुल ने 73 रनों की जूझारू पारी खेलकर टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचाया था।

IND vs BAN HIGHLIGHTS 1st ODI:

IND 186/10 (41.2)

BAN 187/9 (46)

07:15 PM मेहदी हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेल बांग्लादेश को जीत दिलाई। आखिरी विकेट के लिए उन्होंने मुस्ताफिजुर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी दी। बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता मैच।

06:58 PM मेहदी हसन ने पिछले कुछ ओवर से मैच में रोमांच भर दिया है। आखिरी 6 ओवर में अब बांग्लादेश जीत से 14 रन दूर है। मेहदी 32 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

06:28 PM 39वें ओवर में कुलदीप सेन ने और 40वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने विकेट लेकर भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। टीम इंडिया जीत से अब महज एक विकेट दूर है।

06:19 PM कुलदीप सेन ने अफीफ हुसैन को बनाया शिकार, बांग्लादेश ने खोया 7वां विकेट। भारत की मैच में जोरदार वापसी। कुलदीप का यह पहला इंटरनेशनल विकेट है। अफीफ हुसैन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

06:04 PM 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने महमूदुल्लाह (14) को तो 36वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मुश्फिकुर रहीम (18) को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। सिराज ने 36वां ओवर विकेट मेडन फेका।

05:47 PM 33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन है। मेजबानों को अब 102 गेंदों पर 65 रनों की दरका है। महमदउल्लाह और मुश्फिकुर रहमान क्रीज पर डटे।

05:27 PM बांग्लादेश को 21 ओवर में अब 77 रनों की दरकार है। भारत को यहां से मैच जीतना है तो रन रोकने के साथ एक-दो विकेट ओर निकालने होंगे। इसमें मुश्फिकुर का विकेट सबसे अहम होगा।

05:02 PM भारत को चौथी सफलता शाकिब अल हसन के रूप में मिली, सुंदर ने 24वें ओवर में उन्हें आउट किया। इस दौरान विराट कोहली ने हवा में डाइव लगाते हुए सुपर मैन के अंदाज में कैच पकड़ा।

04:45 PM 20वां ओवर लेकर आए सुंदर ने पहली गेंद पर लिटन दास को 41 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। विकेट के पीछे केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा।

04:43 PM 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। जीत से मेजबान 113 रन दूर है। लिटन 41 और शाकिब 13 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

04:36 PM लिटन दास ने पिछले कुछ ओवर में रनों की रफ्तार बढ़ाई है। बांग्लादेश का जरूरी रन रेट 3.7 का रह गया है, अगर भारत को यहां से मैच में रोमांच भरना है तो दो-तीन विकेट कम अंतराल में निकालने होंगे।

04:22 PM 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन है। लिटन दास 22 और शाकिब 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को तीसरे विकेट की तलाश है।

03:55 PM अनामुल 10वें ओवर में नहीं बच पाए। सिराज ने 14 के निजी स्कोर पर उन्हें आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

03:50 PM बाल बाल बचे अनामुल 9वें ओवर में दीपक चाहर ने LBW आउट किया, मगर अनामुल ने डीआरएस का इस्तेमाल कर अपना विकेट बचाया।

03:21 PM दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत दी है। भारत को यहां एक-दो विकेट की तलाश है ताकी वह मेजबानों पर दबाव बना सके।

03:10 PM भारत के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पारी के पहले ही ओवर में बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है। चाहर ने पहली ही गेंद पर शान्तो को रोहित के हाथों कैच आउट करवाया।

2:40 PM 42वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मोहम्मद सिराज भी हुए आउट, सिराज ने बनाए 9 रन। भारत 186 रनों पर हुआ ऑलआउट।

2:30 PM 40वें ओवर में भारत को 9वां और सबसे बड़ा झटका उप-कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। इबादत ने राहुल को 73 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2:04 PM 34वें ओवर में शाकिब अल हसन ने शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को आउट कर भारत को ऑलआउट के करीब धकेल दिया है। भारत ने 156 रन पर अपने 8 विकेट खो दिए हैं। केएल राहुल दूसरे छोर पर अर्धशतक बनाकर मौजूद हैं।

1:54 PM एबादोत हुसैन ने 34वें ओवर में शाहबाज अहमद को शून्य के स्कोर पर आउट कर भारत को 6ठां झटका दिया है। जैसे ही भारत की रन गति ने रफ्तार पकड़ना शुरू की थी वैसे ही बांग्लादेश ने दो विकेट लेकर उस पर लगाम लगा दी।

1:50 PM 152 के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, 33वें ओवर में शाकिब अल हसन ने वॉशिंगटन सुंदर को बनाया अपना शिकार।

1:45 PM 32वें ओवर में चौके के साथ केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में 11वां अर्धशतक जड़ा। इन चार रनों के साथ ही टीम इंडिया का स्कोर भी 150 के पार पहुंच गया है।

1:36 PM उप-कप्तान केएल राहुल ने पिछले कुछ ओवरों से रनों की रफ्तार बढ़ाई है। 30 ओवर के बाद भारत 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन है। राहुल 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत यहां से 280 के स्कोर तक पहुंचना चाहेगा।

1:23 PM केएल राहुल ने जड़ा छक्का! 27वां ओवर लेकर आए हसन महमूद की पांचवी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार पुल शॉट लगाते हुए 6 रन बटोरे। यह राहुल की पारी का दूसरा छक्का है, अभी तक उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाया है। राहुल 38 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

1:09 PM 23वें ओवर में भारत ने 100 रन पूरे किए। केएल राहुल 19 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

12:59 PM एबादोत हुसैन ने 20वें ओवर में श्रेयस अय्यर को 24 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। 92 रन पर भारत ने खोए चार विकेट।

12:50 PM श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी हो गई है। कोहली और रोहित का विकेट गिरने के बाद दोनों ने भारतीय पारी को संभाला है।

12:32 PM धवन, रोहित और कोहली का विकेट झटकने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारत पर शिकंजा कस लिया है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं।

12:16 PM शाकिब अल हसन ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें! 11वां ओवर लेकर आए शाकिब ने रोहित और कोहली को एक ही ओवर में आउट कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्रीज पर श्रेयस अय्यर के साथ अब केएल राहुल मौजूद हैं।

12:09 PM पहले 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन है। रोहित 27 और कोहली 9 रन बनाकर क्रीज पर है। शिखर धवन के रूप में भारत को एकमात्र झटका लगा है।

11:54 AM 6ठां ओवर लेकर आए मेहदी हसन ने 7 के निजी स्कोर पर शिखर धवन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। मेहदी हसन ने ये ओवर विकेट मेडन डाला। रोहित का साथ देने अब विराट कोहली आए हैं।

11:46 AM तीन ओवर के बाद ही लिटन दास ने अपने स्पिनर मेहदी हसन को अटैक पर लगाया। मेहदी ने हपले ओवर से दो रन खर्च किए। गेंद पिच पर रुक कर भी आ रही है।

11:39 AM तीसरा ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर रहमान की दूसरी गेंद पर गब्बर ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया।

11:36 AM मुस्ताफिजुर रहमान ने मेडन ओवर से की शुरुआत, उनके ओवर में एकमात्र रन लेग बाय के रूप में आया। पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हसन महमूद की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पारी का पहला चौका लगाया।

11:30 AM रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी भारतीय पारी का आगाज करने उतर चुकी है। गेंदबाजी की शुरुआत मुस्ताफिजुर रहमान करेंगे।

11:16 AM रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी कुछ देर में भारतीय पारी का आगाज करने उतरेगी।

11:07 AM बीसीसीआई मेडिकल टीम से परामर्श के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है, वहीं अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

11:03 AM भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

11:00 AM बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

10:45 AM भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (c), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (wk), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

भारत: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

10:40 AM भारत बनाम बांग्लादेश पहले वनडे का टॉस अब से ठीक 20 मिनट बाद 11 बजे होगा, वहीं मुकाबले की पहली गेंद 11 बजकर 30 मिनट पर डलेगी।

10:38 AM नमस्कार! भारत बनाम बांग्लादेश पहले वनडे के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

बता दें, भारत के बांग्लादेश दौरे का आगाज 4 दिसंबर को ढाका में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 7 दिसंबर को खेला जाएगा, वहीं आखिरी मैच 10 दिसंबर को चैटोग्राम में होगा। वनडे सीरीज के बाद भारत को दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। 14 दिसंबर को चैटोग्राम में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, वहीं इस दौरे का अंत 22 दिसंबर से ढाका में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच से होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें