फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS WTC Final: माइक हसी ने दिए बड़े बयान, विराट कोहली या रोहित शर्मा कौन होगा सबसे अहम?

IND vs AUS WTC Final: माइक हसी ने दिए बड़े बयान, विराट कोहली या रोहित शर्मा कौन होगा सबसे अहम?

आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच 7 जून से खेला जाना है। माइक हसी का मानना है कि विराट कोहली भारत की ओर से सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं, वहीं कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी अहम होगा।

IND vs AUS WTC Final: माइक हसी ने दिए बड़े बयान, विराट कोहली या रोहित शर्मा कौन होगा सबसे अहम?
Namita Shuklaभाषा,नई दिल्लीSun, 28 May 2023 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

माइकल हसी का मानना है कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के द ओवल में शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल जीतना है तो विराट कोहली का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की जीत की संभावना के लिए कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा।

हसी ने आईसीसी वेबसाइट से कहा, 'कोहली से हटकर किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोचना मुश्किल है। उन्होंने (कोहली) निश्चित रूप से खेल के हर फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में वापसी की है और उनका और रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।' कोहली फिर से अपनी बेस्ट फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से लगातार मैचों में शतक जमाए थे।

इसे भी पढ़ेंः यशस्वी जायसवाल की WTC Final में एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

कोहली अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और फाइनल से पहले कैंट क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की थी लेकिन हसी का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल पूरी तरह से अलग तरह का खेल होगा। उन्होंने कहा, 'यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा और वहां की परिस्थितियां भारत की तुलना में अलग होंगी, इसलिए मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी।'

हसी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस का रोल अहम होगा और जोश हेजलवुड फिर से फिट हो जाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा होगा।' उन्होंने कहा, 'लेकिन भारत के पास भी कई अच्छे गेंदबाज हैं।  उनके पास मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज और रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनर हैं। यह वर्ल्ड क्लास अटैक है और ऑस्ट्रेलिया को उनसे पार पाने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।' हसी ने इस मैच में किसी टीम को जीत के दावेदार के रूप में नहीं चुना। दबाव भारत पर होगा जिसने 2013 के बाद आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है।

पोंटिंग ने चुनी WTC फाइनल खास XI, विराट-रोहित में किसे चुना कप्तान?

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल हसी ने कहा, 'मैं केवल दो बेस्ट टीमों को खेलते हुए देखना चाहता हूं। यह देखना दिलचस्प होगा कौन सी टीम जीत दर्ज करती है। हम केवल अच्छी, कड़ी और निष्पक्ष क्रिकेट देखना चाहते हैं और जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीत की दावेदार होगी। यह शानदार मैच होना चाहिए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें