फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटआकाश चोपड़ा बोले- रविंद्र जडेजा का फिट होना अच्छी खबर, नहीं तो बल्लेबाजी बहुत कमजोर हो जाती

आकाश चोपड़ा बोले- रविंद्र जडेजा का फिट होना अच्छी खबर, नहीं तो बल्लेबाजी बहुत कमजोर हो जाती

एनसीए ने बुधवार को जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट जारी की, जिसमें उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी गई है। जडेजा अब नागपुर का रुख करेंगे, जहां टीम पहला टेस्ट शुरू होने से पूर्व चार-दिवसीय कैंप में अभ्यास करेगी।

आकाश चोपड़ा बोले- रविंद्र जडेजा का फिट होना अच्छी खबर, नहीं तो बल्लेबाजी बहुत कमजोर हो जाती
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Feb 2023 07:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत के लिए ये अच्छी खबर है। चोपड़ा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा की उपलब्धता भारतीय टीम के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है। क्योंकि आगामी सीरीज का ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हिस्सा नहीं हैं। 

गौरतलब है कि जडेजा ने भारत के लिए आखिरी मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में खेला था। सौराष्ट्र के 34 वर्षीय हरफनमौला को वहां लगी घुटने की चोट की सर्जरी करवानी पड़ी, जिसके कारण वह पांच माह तक क्रिकेट से दूर रहे। जडेजा ने 24-27 जनवरी को खेले गये रणजी मुकाबले में सौराष्ट्र का प्रतिनिधत्वि करते हुए क्रिकेट पिच पर वापसी की। जडेजा ने इस मैच में 41.4 ओवर फेंके और दूसरी पारी में सात विकेट भी झटके, जिसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी गयी। 

जियो सिनेमा के नए डेली स्पोर्ट्स शो पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ''रविंद्र जडेजा उपलब्ध हैं। उसने हाल ही में एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला है। जहां उन्होंने कई विकेट लिए हैं। वह पहले ही भारतीय टीम के कैंप का हिस्सा है। जडेजा का फिट होना भारत के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि ऋषभ पंत नहीं है और श्रेयस भी शायद नहीं होगा।''

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेफ थॉमसन ने बताई विराट कोहली को आउट करने की ट्रिक, कहा- उसे रन मत बनाने दो, कंफर्ट

उन्होंने आगे कहा, ''अय्यर बैक इंजरी या हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसलिए अगर वह उपलब्ध नहीं है, तो हम सूर्या को भी स्टार्टिंग लाइनअप में देखे सकते हैं। हनुमा विहारी, जो टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए बिना जडेजा के बल्लेबाजी कमजोर हो जाएगी। जडेजा का फिट होना और श्रेयस का अनफिट भारत के लिए बड़ी खबर है।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।