IND vs AUS: क्या कैमरन ग्रीन खेल पाएंगे नागपुर टेस्ट? जानें एडम गिलक्रिस्ट की राय
क्या ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में कैमरन ग्रीन को सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग XI में शामिल करेगा, इसको लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि ऐसा किया जा सकता है, लेकिन स्मिथ फिलहाल मना कर रहे हैं।

इस खबर को सुनें
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट नागपुर टेस्ट में कैमरन ग्रीन को प्लेइंग XI में शामिल कर सकता है। गिलक्रिस्ट का मानना है कि ग्रीन को ऑस्ट्रेलियाई टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। 23 साल के ऑलराउंडर ग्रीन के दाएं हाथ की अंगुली की सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद वह पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं।
WTC फाइनल 2023 किन टीमों के बीच होगा? दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान उनकी अंगुली की हड्डी टूट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड पहले ही कह चुके हैं कि ग्रीन फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ता उन्हें छठे नंबर पर उतारेंगे बशर्ते वह पूरी तरह से फिट हों और अंगली की चोट का असर नहीं हो।' वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ ने कहा है कि ग्रीन का पहला टेस्ट मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: क्या स्मिथ तोड़ेंगे संगकारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
गिलक्रिस्ट ने कहा, 'इस टीम को एक-दूसरे पर काफी भरोसा है और हर हालत में एक दूसरे का साथ देने को तैयार है।' ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। ग्रीन के गेंदबाजी नहीं करने पर स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'अगर बोलैंड खेलता है तो टीम के लिए बहुत अच्छा होगा। वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाज है।' उन्होंने कहा, 'स्टार्क का नहीं खेल पाना बहुत बड़ा झटका है लेकिन भारतीय टीम में भी तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं हैं। मुकाबला बराबरी का होगा।'