फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के टारगेट देते ही विराट ने रोहित के साथ बना लिया था ये अचूक प्लान

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के टारगेट देते ही विराट ने रोहित के साथ बना लिया था ये अचूक प्लान

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार (19 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का पीछ करने को एक 'कैलकुलेटिव मूव' बताया। टॉप आर्डर के प्रदर्शन से संतुष्ट कोहली ने रोहित शर्मा के मैच विनिंग शतक...

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के टारगेट देते ही विराट ने रोहित के साथ बना लिया था ये अचूक प्लान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 Jan 2020 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार (19 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का पीछ करने को एक 'कैलकुलेटिव मूव' बताया। टॉप आर्डर के प्रदर्शन से संतुष्ट कोहली ने रोहित शर्मा के मैच विनिंग शतक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका अनुभव काम आया। भारत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से जीत हासिल की। 

मैच और सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, ''हमने यह एकदम अलग ढंग से किया। हम जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया ओपनरों में से किसी एक को जल्दी आउट करने की कोशिश करेगा। यह सबसे अधिक कैलकुलेटिव साझेदारियां रहीं। हालांकि, कुछ साझेदारियां तेजतर्रार भी रहीं लेकिन वे भी कैलकुलेटिव ही थीं। रोहित के सैटल होने के बाद मुझे उनकी रिद्म पर ही खेलना था।''

विराट ने आगे कहा, ''रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ मेरी साझेदारी हुई। हमने तीन लगातार अच्छी साझेदारियां की। यह एक संतोषजनक जीत रही।'' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित और कोहली का शानदार रिकॉर्ड है, निर्णायक मैच में भी दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई। 

INDvsAUS: हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की विराट-रोहित की तारीफ, बताया हार का कारण

INDvsAUS: बेंगलुरु वनडे के 5 'हीरो', ऐसे आया मैच में रोमांचक मोड़

कोहली ने कहा, ''हां... हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत खेले हैं। हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ बहुत सख्त प्रदर्शन करता है। इसलिए हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन करना होता है, हम अपने कदम पीछे नहीं हटा सकते।''

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर भारत ने सीरीज से जीत ली और साथ ही मार्च में मिली पराजय का भी बदला ले लिया। पिछली सीरीज में लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत बाद के तीनों मैच हार गया था।

उन्होंने कहा, ''हमने मैच शुरू से होने वाले मैदान पर यही बात की कि हम सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे हैं और अगर इसमें जीत दर्ज करते है तो खुशनुमा माहौल में दौरे पर जाएंगे। अगर हार मिलती है तो आप यह सोचकर इसे भुला सकते हैं यह महज एक हार थी।''कोहली ने कहा, ''लेकिन जब आप जीत दर्ज करते हैं और दबाव में जीतते हैं तो इससे आपका मनोबल बढ़ता है और इसे अब हम अपने साथ ले जा रहे हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें