फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs Australia: शुभमन गिल ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाउंसर गेंदों के खिलाफ क्या होगी रणनीति

India vs Australia: शुभमन गिल ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाउंसर गेंदों के खिलाफ क्या होगी रणनीति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया की ओर से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का...

India vs Australia: शुभमन गिल ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाउंसर गेंदों के खिलाफ क्या होगी रणनीति
एजेंसी,सिडनीMon, 14 Dec 2020 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया की ओर से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। इस सीरीज से पहले ही शॉर्ट पिच गेंदों और स्लेजिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में 43 और 65 रनों की पारी खेली। गिल ने इस टेस्ट सीरीज को लेकर और शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों की रणनीति पर अपनी राय रखी है।

'टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी की कमी भारत को सबसे ज्यादा खलेगी'

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलने वाले गिल को टेस्ट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है और वह इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं। गिल ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी डराने वाला है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा, 'एक बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलने से कोई बड़ा मौका नहीं हो सकता क्योंकि अगर आप रन बनाने में सफल रहे तो इससे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है।'

फिंच की टीम को वॉर्निंग, कहा-स्लेजिंग करने पर विराट बन सकते हैं बेरहम

'बाउंसर से हम डरने वाले नहीं हैं'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से क्रिकेट मैदान कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है, जिससे मैदान पर छींटाकशी और एक-दूसरे के खिलाफ ताने मारने जैसे विवाद होते रहे हैं। गिल ने कहा कि उनकी टीम इससे डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, 'एक समय था जब (भारतीय) खिलाड़ी बहुत आक्रामक नहीं होते थे और वे इसे सहजता से नजरअंदाज कर देते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं।' उन्होंने कहा, 'हर खिलाड़ी का स्वभाव अलग होता है कोई इसे नजरअंदाज करता है तो वही कोई तुरंत जवाब देने में विश्वास करता है। मैं अपनी बात करूं तो इस मामले में मैं ना ही ज्यादा आक्रामक हूं ना ही शांत रहने में विश्वास करता हूं।' उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिचों पर बाउंसरों का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रणनीति हमें बाउंसर से परेशान करने की है तो मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि हमारे पास इसका सामना करने के कई विकल्प हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें