भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से होगा। पहली बार भारत विदेशी सरजमीं पर डे-नाइट मैच खेलेगा। टेस्ट मैच में अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच भी खेला। दोनों तीन दिवसीय मैच बेनतीजा रहे। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिसके कारण पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। दूसरे अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले हनुमा विहारी ने कहा पंत और साहा में किसे मौका मिलेगा यह कहा नहीं जा सकता।
दूसरा प्रैक्टिस मैच भी रहा बेनतीजा, टीम मैनेजमेंट की बढ़ी मुश्किलें
वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए विहारी ने कहा, 'स्वस्थ प्रतिस्पर्धा टीम के लिए अच्छी बात है। मुझे लगता है कि हर एक स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वह किसे चुनते हैं। दोनों खिलाड़ी अच्छे फाॅर्म में हैं। ऐसे में किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा, यह अच्छा सिर दर्द है।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे अभ्यास मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 103 रनों की तेज पारी खेली थी। जिसके बाद से ही उनके नाम की चर्चा तेज हो गई। जबकि साहा दूसरे अभ्यास मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे और दूसरी पारी में उनको बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। वहीं विहारी ने दूसरी पारी में 104 रन बनाकर नाॅटआउट रहे। और गेंदबाजी में भी उन्हें विकेट मिला।