फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग कैंप को लेकर सामने आया अहम अपडेट, इस भारतीय शहर में तैयारियों को धार देगी कमिंस ब्रिगेड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग कैंप को लेकर सामने आया अहम अपडेट, इस भारतीय शहर में तैयारियों को धार देगी कमिंस ब्रिगेड

Australia Tour Of India 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। पहला टेस्ट मैच नागपुर के मैदन पर खेला जाना है।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग कैंप को लेकर सामने आया अहम अपडेट, इस भारतीय शहर में तैयारियों को धार देगी कमिंस ब्रिगेड
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 02:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 फरवरी से भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ने जा रही है। पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा। ऑस्ट्रेलिया बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपने मुल्क में तैयारी शुरू कर चुकी है। वहीं, कमिंस ब्रिगेड सीरीज के आगाज से पहले अपनी तैयारियों को धार और देने की फिराक में है, जिसके लिए टीम ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहाएगी। ऑस्ट्रेलिया के चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन बेंगलुरु में होगा।

मेहमान टीम बेंगलुरु के अलुर में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ग्राउंड में ट्रेनिंग करेगी। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केएससीए के एक पदाधिकारी ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलियाई टीम को केवल अलुर में सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं, लेकिन कैंप की व्यवस्था और देखभाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) द्वारा की जाएगी।" पदाधिकारी ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने जिस शेड्यूल और अन्य अनुरोधों के बारे में मांग की है, उसकी सिर्फ एनसीए को ही पूरी जानकारी है। वे एनसीए अधिकारियों के सीधे संपर्क में हैं।"

'ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच की जरूरत नहीं'

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले काफी समय से विदेशी दौरों से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने की रणनीति बना रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में इस रणीनित के तहत अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कुछ हफ्ते पहले कहा, ''हमने विदेशी दौरों पर पिछली कुछ सीरीज में अभ्यास मैच नहीं खेलने की रणनीति अपनाई है। हमें लगता है कि हमारी टीम को इस तरह के मैच अभ्यास की जरूरत नहीं है। हम पहले टेस्ट मैच से एक सप्ताह पूर्व ही भारत जाएंगे। हम तैयारियों पर बहुत अधिक समय खर्च नहीं करना चाहते हैं।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।