फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvIND: DRS को लेकर नाखुश सचिन तेंदुलकर, आईसीसी से की यह गुजारिश

AUSvIND: DRS को लेकर नाखुश सचिन तेंदुलकर, आईसीसी से की यह गुजारिश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जा रहा है। इस मैच में अंपायर के डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को...

AUSvIND: DRS को लेकर नाखुश सचिन तेंदुलकर, आईसीसी से की यह गुजारिश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जा रहा है। इस मैच में अंपायर के डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। मैच के तीसरे दिन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। मैच के दौरान 'अंपायर्स कॉल' के चलते कई डीआरएस फैसले ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गए, जिसको लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कुछ नाराज नजर आए। तेंदुलकर ने डीआरएस में तकनीकी कमी को लेकर एक ट्वीट किया है।

IND vs AUS: यह रहीं बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन की पांच बड़ी बातें

डीआरएस में एलबीडब्ल्यू के फैसले में तीन रेड डॉट होने के बावजूद अंपायर्स कॉल को लेकर तेंदुलकर ने कहा कि इस पर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को दोबारा गहराई से काम करना चाहिए। अगर फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दे दिया है, ऐसे में थर्ड अंपायर कई बार उनके फैसले पर जाने का फैसला सुनाते हैं। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'खिलाड़ी रिव्यू लेता है क्योंकि वह मैदानी अंपायर के फैसले से खुश नहीं रहता है। आईसीसी को डीआरएस पर गहराई से काम करने की जरूरत है खासकर अंपायर्स कॉल मामले में।'

ICC द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम पर भड़के शोएब, कही यह बड़ी बात

अभी तक मैच के तीनों दिन ही डीआरएस को लेकर काफी विवाद हुआ है। एलबीडब्ल्यू से लेकर रनआउट तक के फैसले तक थर्ड अंपायर विवादों में घिर गए हैं। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 133 रनों तक छह विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया भारत ने अभी दो रन आगे है, जबकि उसके महज चार विकेट बचे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें