भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच एडिलेड में खेला जाना है जो कि एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के शुरू होने के एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। इस टीम में ओपनिंग जोड़ी के लिए मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को चुना गया है। हालांकि फैन्स इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी मौका देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फैन्स का यही हाल विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को चुने जाने पर भी है। गिल की जगह पृथ्वी और पंत की जगह साहा को चुने जाने पर फैन्स ने बीसीसीआई पर जमकर भड़ास निकाली है।
UPDATE🚨: Here’s #TeamIndia’s playing XI for the first Border-Gavaskar Test against Australia starting tomorrow in Adelaide. #AUSvIND pic.twitter.com/WbVRWrhqwi
— BCCI (@BCCI) December 16, 2020
Selecting Shaw & Saha over Pant & Gill is peak Kohli.
— Pulkit 🔰 (@OleTrain) December 16, 2020
A great batsmen but an average captain.
Gill over Shaw would have been better.....agree......but, come on, Saha is light years ahead than that fraud Rishabh Pant !!
— Soham Kundu (@its_SK10) December 16, 2020
Yeh pant ko kyu nahi liya... aur bc yeh shaw...😱😱😱😭😭 iski toh practice match mein lag gayi thi..😂😂🤣🤣🤣
— kidzone (@pinku_046) December 16, 2020
This team management is a joke. dropped rehane in ist test against south Africa, dropped pujara in ist test against england. They are clueless and it cost us the start of big series. Playing Shaw over Gill is a joke on us.
— Jacob HB (@Jacob_nhb) December 16, 2020
Gill and Pant>>>Shaw and Saha
— Voldemort Dumbledore bhai bhai (@7077673aio) December 16, 2020
Wtf is this. Both Gill and Pant performed well in practise matches with pink ball. On what fkin basis u are selecting Saha who can't even bat for 50 balls in overseas and Shaw who can't even last for 10 balls. So tired of this clueless selection man 🤦😑
— Adamya (@adamya30) December 16, 2020
भारत के खिलाफ टेस्ट में डराने वाला है स्मिथ का रिकॉर्ड- देखें आंकड़े
फैन्स साहा की जगह पंत को टीम में चुनने की उम्मीद इसलिए कर रहे थे क्योंकि पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने जोरदार शतक जड़ा था। इसके उलट साहा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। फैन्स यही उम्मीद शुभमन गिल के लिए भी कर रहे थे क्योंकि उन्होंने प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था।
बीसीसीआई द्वारा घोषित इस टीम में रविचंद्रन अश्विन इकलौते स्पिनर हैं, जबकि तीन गेंदबाजों को टीम में रखा गया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के अलावा उमेश यादव को तीसरे गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।
एडिलेड टेस्ट के लिए मांजरेकर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, शॉ-साहा बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।