फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs AUS : टेस्ट में भी डेब्यू करने के करीब सूर्यकुमार यादव?, इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें

IND vs AUS : टेस्ट में भी डेब्यू करने के करीब सूर्यकुमार यादव?, इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम ने शुक्रवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। सूर्यकुमार यादव के लिए ये सीरीज यादगार होने वाली है, क्योंकि वह डेब्यू करने के करीब हैं।

IND vs AUS : टेस्ट में भी डेब्यू करने के करीब सूर्यकुमार यादव?, इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Feb 2023 11:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने करीब दो साल के अंदर ही व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया में हर एक स्थान के लिए कई खिलाड़ी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, तो कई टीम में जगह बनाने के बाद भी टीम की अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं, इन सबके बीच सूर्यकुमार ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और अब टेस्ट क्रिकेट पर उनकी नजर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए उनको टीम में जगह भी मिली है। 

सूर्यकुमार यादव भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार (3 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें एक रेड बॉल नजर आ रही है। स्टोरी पर सूर्यकुमार ने कैप्शन दिया, ''हैलो दोस्तों'' सूर्यकुमार के लिए 2022 बेहतरीन रहा था, जिसमें उन्होंने खेल के इस प्रारूप में कई रिकॉर्ड तोड़े और कई उपलब्धियां अपने नाम की। इस साल भी वह उसी अंदाज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

Border-Gavaskar Trophy: सबसे ज्यादा रन किसके नाम, विराट कोहली से आगे हैं चेतेश्वर पुजारा

श्रेयस अय्यर के कमर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव पर शुभमन गिल को तरजीह देते हुए उन्हें खिलाने पर विचार कर सकता है। अय्यर कमर में जकड़न से उबरने में नाकाम रहे हैं और उनके बाहर होने से भारतीय मध्यक्रम में एक स्थान बनेगा। इस स्थान के दावेदार सूर्यकुमार और गिल हैं। सूर्यकुमार ने अपने करियर में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की है जबकि गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतर राष्ट्रीय टीम के लिए पारी का आगाज किया है।

IND vs AUS : क्या एडम जंपा को टीम में ना लेकर ऑस्ट्रेलिया ने की है बड़ी गलती?, पूर्व कोच श्रीधरन ने बताई वजह

कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान राहुल टीम में सलामी जोड़ी के रूप में पहली पसंद हैं। इनके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है। पांचवां क्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि उम्मीद की जाती है कि इस क्रम पर उतरने वाला बल्लेबाज दूसरी नई गेंद का सामना करेगा। गिल के मामले में टेस्ट क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने और लाल गेंद का करियर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरू करने के कारण उनका पलड़ा भारी रहेगा।

सूर्यकुमार ने इस सीजन में मुंबई के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैचों में दमदार प्रदर्शन किया। उनके बल्लेबाजी के कारनामों ने कई लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने तीन पारियों में 74.33 की औसत से 233 रन बनाए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाद्कट, सूर्यकुमार यादव

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।