फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशुभमन गिल को अब आएगी चैन की नींद, ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों का कैच टपकाया और फिर ऐसे की वापसी

शुभमन गिल को अब आएगी चैन की नींद, ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों का कैच टपकाया और फिर ऐसे की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने फील्डिंग के दौरान स्लिप में दो कैच टपकाए। हालांकि इससे भारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कुछ ओवरों के बाद गिल ने दो शानदार कैच लपके।

शुभमन गिल को अब आएगी चैन की नींद, ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों का कैच टपकाया और फिर ऐसे की वापसी
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 17 Mar 2023 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने दो कैच छोड़कर भारी गलती कर दी थी लेकिन उन्होंने अपनी इस गलती को अगले कुछ ओवरों में सुधार लिया और फिर दो शानदार कैच पकड़कर भारत की मैच में वापसी कराई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और टीम सिर्फ 188 पर ही ऑलआउट हो गई। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 59 रन के अंदर ही गंवा दिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का ये स्कोर थोड़ा अलग हो सकता था क्योंकि भारत के शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 27वें और 30वें ओवर में कैच छोड़े। उन्होंने 27वें ओवर में कुलदीप यादव की पहली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन का कैच छोड़ा, जोकि 7 रन के निजी स्कोर पर थे। इसके कुछ देर बाद ग्रीन आउट हो गए लेकिन 30वें ओवर में गिल ने शमी के ओवर में स्टॉयनिश का कैच छोड़ा, जोकि भारत पर भारी पड़ सकता था। 

स्टीव स्मिथ का कैच पकड़कर कप्तान की नजर में हीरो बने केएल राहुल, हार्दिक पांड्या ने चौथी बार वनडे में किया शिकार

हालांकि गिल की किस्मत अच्छी थी और 32वें ओवर में स्लिप में ही उनके पास मार्कस स्टायनिश का कैच आया, जिसे उन्होंने इस बार नहीं छोड़ा। इसके बाद 34वें ओवर में गिल ने स्लिप में सीन एबॉट का कैच लपका। इस तरह गिल ने 8 ओवर के अंदर दो कैच छोड़े और दो बेहतरीन कैच लपककर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें