फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटरविंद्र जडेजा के खिलाफ क्या करना है और क्या नहीं, शेन वॉटसन ने स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन जैसे खिलाड़ियों को दी सलाह

रविंद्र जडेजा के खिलाफ क्या करना है और क्या नहीं, शेन वॉटसन ने स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन जैसे खिलाड़ियों को दी सलाह

शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा का सामना करते हुए रन बनाने की सलाह दी है। चोट के कारण जडेजा को घुटने की सर्जरी करनी पड़ी, जिससे वह पांच महीने तक खेल से दूर रहे।

रविंद्र जडेजा के खिलाफ क्या करना है और क्या नहीं, शेन वॉटसन ने स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन जैसे खिलाड़ियों को दी सलाह
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 05 Feb 2023 08:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और यहां तक कि खिलाड़ी भी इंतजार कर रहे हैं। सीरीज से पहले दोनों ही देशों के दिग्गज अपनी-अपनी टीमों को टिप्स दे रहे हैं, जोकि आगामी सीरीज में खिलाड़ियों के काम आ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने माना है कि भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा का सामना करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के बल्लेबाजों को मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है। 

वॉटसन ने माना कि जडेजा हमेशा स्टंप पर अटैक करते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना मुश्किल बन जाता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ हैं। पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थी, तो स्टीव स्मिथ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 

वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाजों को सलाह दी है कि सिर्फ बचने के लिए नहीं खेलें, बल्कि जडेजा के खिलाफ रन भी बनाने की कोशिश करें। बाएं हाथ के स्पिनर को लय हासिल करने मत दें। 

वॉटसन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ''जब गेंद टर्न कर रही हो और उसकी तुलना में जब गेंद टर्न नहीं कर रही हो तो उनका सामना करना अलग-अलग होता है। जब गेंद टर्न कर रही होती है तो ये ऐसा लगता है कि आप अलग गेंदबाज का सामना कर रहे हो, क्योंकि वह फ्लैटर है, तेज है और हर समय निरंतर रहता है। वह हमेशा स्टंप पर गेंद करता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''एक गेंद टर्न होगी और दूसरी स्किड होती हुई सीधी रहेगी। एक दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में अपने काम को अंजाम देना कठिन होता है। एक ऐसा तरीका खोजना, जिससे आप सिर्फ बचे ना रहे बल्कि रन भी बनाते रहे।''

IND vs AUS : घुटने की सर्जरी, रिकवरी और अब वापसी; जानिए रविंद्र जडेजा की जुबानी उनकी 6 महीने बाद

शेन ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के पास भी स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन के रूप में स्पिन के अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। अगर मेरे समय दोबारा आता तो मैं जडेजा को सीधे बल्ले से खेलता।''
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।