फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS 2nd T20: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast

IND vs AUS 2nd T20: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर...

IND vs AUS 2nd T20: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 06 Dec 2020 10:17 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। ऐसे में टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी में होने वाले दूसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज में खुद को बनाए रखना चाहेगी। 

लय में मौजूद टीम इंडिया

आखिरी वनडे में मिली जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ है, यही वजह है कि पहले टी20 मैच में कोहली की सेना ऑस्ट्रेलिया पर पूरे मैच में हावी रही थी। कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन कप्तान कोहली और धवन का बल्ला खामोश रहा था, ऐसे में इस मुकाबले में टीम अपने इन दो दमदार बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। जडेजा के टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है। चहल ने जडेजा की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में उतरे थे और तीन विकेट चटकाए थे। टी नटराजन अपने डेब्यू मैच में हर किसी को इंप्रेस किया था, हालांकि, मोहम्मद शमी पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में टीम जसप्रीत बुमराह को आजमा सकती है। 

चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम

सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टी20 मैच से पहले कई बुरी खबर सामने आईं हैं। कप्तान आरोन फिंच की इंजरी टीम के लिए चिंता का विषय है और वह इस मैच में बाहर बैठ सकते हैं। वहीं, पहले मैच में 2 विकेट चटकाने वाले मिशेल स्टार्क निजी कारणों के चलते टी20 सीरीज से हट गए हैं। नाथन लॉयन को जरूर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप काफी कमजोर नजर आ रहा है। जानिए कब, कहां और कैसे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं- 

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार 6 दिसंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। 

किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक मैच दोपहर 1.40 से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी LIV, एयरटेल टीवी और जियो टीवी ऐप पर देख सकेंगे।


हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 क्रिकेट में अबतक 21 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 12 मैचों में जीत भारत के हाथ लगी है, जबकि 8 मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा है। यानी भारत की टीम टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

भारत का संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर

ऑस्ट्रेलिया का संभावित XI: डार्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (कप्तान)/ मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, डैनियल सैम्स, , एडम जाम्पा, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें