फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS : प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के गले मिलने की तस्वीर हुई वायरल, कंगारुओं की अब खैर नहीं!, देखिए

IND vs AUS : प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के गले मिलने की तस्वीर हुई वायरल, कंगारुओं की अब खैर नहीं!, देखिए

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली नागपुर में अभ्यास सत्र के दौरान गले मिले। दोनों ही खिलाड़ी एक छोटे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में शुरू होगा।

IND vs AUS : प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के गले मिलने की तस्वीर हुई वायरल, कंगारुओं की अब खैर नहीं!, देखिए
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 05 Feb 2023 10:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। खिलाड़ी नागपुर पहुंच गए हैं और शनिवार को फील्ड पर प्रैक्टिस के लिए भी उतरे। टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। जिसके कारण वे दोनों प्रैक्टिस सेशन के दौरान गले मिले, जिसकी झलक बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में दिखाई पड़ी है और इन दोनों के गले लगने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

ये पहला मौका है, जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली है। इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में एकमात्र टेस्ट में वह खेलने वाले थे, लेकिन मैच से पहले वह कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके कारण बाहर हो गए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें अंगूठे में चोट लग गई थी। 

भारत ने पिछली तीन बार्डर-गावस्कर ट्रॉफियां जीती हैं और इस सीरीज में रोहित की चुनौती इसको बरकरार रखने की होगी। 2017 में भारत ने घर में 2-1 से जीत के साथ कंगारुओं से ट्रॉफी हासिल की। 2018/19 में कोहली ने मेहमान टीम को 2-1 से जीत दिलाई। इस सीरीज में भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। दोनों काफी अनुभवी हैं और इसका टीम को फायदा मिलेगा। 

IND vs AUS : घुटने की सर्जरी, रिकवरी और अब वापसी; जानिए रविंद्र जडेजा की जुबानी उनकी 6 महीने बाद

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण खासकर स्लिप में कैचिंग पर होगा। द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में कहा ,'' हर कोई फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है।''

उन्होंने कहा, ''इनमें कुछ खिलाड़ी सफेद गेंद के प्रारूप से टेस्ट खेलने आये हैं और नेटपर उन्हें अतिरिक्त अभ्यास करते देखकर अच्छा लगा।'' भारतीय टीम वीसीए स्टेडियम पर नेट अभ्यास कर रही है। पहला टेस्ट वीसीए जामथा स्टेडियम पर खेला जाएगा । 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें