IND vs AUS : 6 साल बाद घर पर वनडे मैच खेलने उतरे आर अश्विन, 2017 के बाद सिर्फ तीसरे मैच में मिला खेलने का मौका
आर अश्विन लंबे समय बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वह भारत के लिए पिछले 6 साल के अंदर सिर्फ तीसरा मैच खेलने उतरे हैं। पहले मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राहुल कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। शुरुआती दो मुकाबलों के लिए विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, अश्विन और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वह करीब 18 महीने बाद वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
अश्विन ने 21 जनवरी 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना पिछला वनडे खेला था। इसके बाद वह वनडे टीम से बाहर रहे। हालांकि उन्हें वनडे विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में चुना गया। अश्विन एशिया कप का हिस्सा नहीं थे। अश्विन पिछले 5 साल के अंदर सिर्फ दो मैच खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन टीम के तीसरे स्पिनर होंगे। कुलदीप और रविंद्र जडेजा टीम के नियमित सदस्य रहे हैं।
मेरा विश्वास है, सबकुछ अल्लाह के हाथ में है... वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होने पर नसीम शाह का छलका दर्द
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह विश्व कप टीम में एंट्री मार सकते हैं। हालांकि अक्षर पटेल की फिटनेस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। एशिया कप फाइनल से पहले अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। अगर अक्षर फिट होते हैं तो अश्विन की जगह नहीं बन पाएगी। ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट इस मैच से वनडे में पदार्पण करेंगे। एलेक्स कैरी को विश्राम दिया गया है। उनकी जगह जोश इंग्लिश विकेटकीपिंग करेंगे।
