फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvAUS: पैटरनिटी लीव को लेकर जानिए विराट ने सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में क्या कहा था

INDvAUS: पैटरनिटी लीव को लेकर जानिए विराट ने सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में क्या कहा था

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर...

INDvAUS: पैटरनिटी लीव को लेकर जानिए विराट ने सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में क्या कहा था
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 26 Nov 2020 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। विराट कोहली टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद भारत लौटेंगे। विराट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पैटरनिटी लीव मांगी थी और उनकी लीव को मंजूर कर लिया गया है। विराट ने पैटरनिटी लीव को लेकर सीरीज के आगाज से एक दिन पहले कुछ अहम बातें बताईं।

AUS के खिलाफ पहले ODI के लिए मांजरेकर ने चुना टीम इंडिया का प्लेइंग

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह अपनी पैटरनिटी लीव के बारे में बात कर रहे हैं। विराट ने कहा, 'मैं पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटूंगा। यह इसलिए है कि दोनों तरफ से ट्रैवल करने के बाद 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड होगा, मैंने यही बात सिलेक्टर्स को भी सिलेक्शन कमिटी मीटिंग में समझायी थी। मैं सही समय पर घर लौटना चाहता हूं, जिससे कि मैं हमारे पहले बच्चे के जन्म के लिए मैं अपनी पत्नी के पास रहूं।'

भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच होगी भिड़ंत, यह हो सकती है प्लेइंग XI

विराट ने आगे कहा, 'यह हमारे लिए बहुत खास और खूबसूरत पल होते हैं और मैं इसका अनुभव लेना चाहता हूं। इसी वजह से मैंने पैटरनिटी लीव लेने का फैसला लिया। सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग के दौरान मैंने सिलेक्टर्स को इसकी जानकारी दे दी थी।' विराट वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज के सभी मैच खेलेंगे। 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा, जो सीरीज का पहला टेस्ट होगा। इसके बाद ही विराट स्वदेश लौट जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें