IND vs AUS : आखिरी 10 ओवरों में जसप्रीत बुमराह से बचकर रहना चाहेंगी टीमें, डेब्यू के बाद से चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह वनडे में डेब्यू के बाद से 41-50 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चोटी के चार बल्लेबाजों डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह 2016 के बाद से 41-50 के ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (81 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (छह ओवर में 48 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया। शुरुआती ओवर में जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन छठे ओवर में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट करके अपने विकेट का खाता खोला। शुरुआती 5 ओवर में बुमराह ने बिना विकेट लिए 51 रन खर्च किए थे।
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सातवें ओवर में भी विकेट चटकाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया। फिर 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। मार्नस 58 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह अपने डेब्यू के बाद से 41-50 ओवर के बीच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वनडे में 41-50 ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 61 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिनके नाम 60 विकेट है। राशिद ने 53, ट्रेंट बोल्ट ने 47 और जेसन होल्डर ने 44 विकेट लिए हैं।
धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी शतक से चूके मिचेल मार्श, कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया
वापसी पर सबसे महंगा स्पेल
2/81 बनाम इंग्लैंड, कटक, 2017 (9 ओवर)
3/81 बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2023
2/79 बनाम इंग्लैंड, पुणे, 2017
1/79 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
बुमराह के डेब्यू के बाद से वनडे में 41वें-50 ओवर के दौरान सर्वाधिक विकेट
61-जसप्रीत बुमराह
60 - मुस्तफिजुर रहमान
53- राशिद खान
47- ट्रेंट बोल्ट
44 - जेसन होल्डर
