IND vs AUS : 6 महीने बाद वापसी पर फ्लॉप हुए ग्लेन मैक्सवेल, जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ने उखाड़ा स्टंप
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान 7 गेंद में सिर्फ पांच रन ही बना सके। मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी और टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली, जिससे एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 400 के स्कोर के पार जाती हुई नजर आ रही थी लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया के रन गति को रोकने में कामयाबी पाई। इस बीच 6 महीने बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सस्ते में पवेलियन लौट गए।
एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर उतरे, लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 39वें ओवर में बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर में मैक्सवेल ने उनकी चार गेंदें खेली लेकिन चारों गेंद धीमी गति से डाली गई थी और लगभग शार्ट बॉल थी लेकिन आखिरी गेंद पर बुमराह पूरी रफ्तार से आए और गेंद फेंकी, जिस पर ग्लेन मैक्सवेल चकमा खा गए और गेंद ने उनका स्टंप उखाड़ दिया।
धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी शतक से चूके मिचेल मार्श, कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया
मैक्सवेल ने 7 गेंद में पांच रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 के पार पहुंचने में कामयाब हुई।
