IND vs AUS : 'डेविड वॉर्नर चांद पर भी रन बना लेंगे, लेकिन भारत में सांप सूंघ जाता है'; आकाश चोपड़ा ने बताई वजह
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने वजह भी बताई है।
इस खबर को सुनें
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। वॉर्नर इस समय अच्छे फॉर्म में हैं, उन्होंने मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम उन्हें भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहती है।
जियो सिनेमा के डेली स्पोर्ट्स शो #आकाशवाणी में आकाश चोपड़ा ने टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की ताकत और कमजोरी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ''जब वह व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं तो वह दुनिया में कई भी खेल सकते हैं। चांद पर भी पिटाई कर देंगे, लेकिन जब भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो कुछ हो जाता है, लोग कहते हैं सांप सूंघ जाता है। मतलब रन नहीं बनाते हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि उनका हाथ गेंद की तरफ जाता है और फुटवर्क बहुत कम रहता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई कमजोर; स्टार्क, हेलजवुड के बाद कैमरन ग्रीन का भी बाहर होना तय, स्टीव स्मिथ ने किया कंफर्म
उन्होंने आगे कहा, ''वॉर्नर की ताकत कट शॉट और पुल शॉट है। लेकिन भारत में हम इन शॉट को ज्यादा नहीं खेलते। क्योंकि यहां कट शॉट खेलने के लिए ज्यादा जगह नहीं मिलती और अगर आप करते भी हैं तो बाउंस नहीं होगी और अगर बाउंस मिलेगी तो गेंद में रफ्तार नहीं होगी। इसी तरह आप पुल शॉट नहीं खेल सकते। ये दो चीजें हैं जो उन्हें शांत रखती है। फिर डिफेंस की बात आती है। जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए आते हैं, अश्विन या कोई और स्पिनर उनके सामने आता है और वो उन्हें डिफेंसिव खेलने के लिए मजबूर करते हैं और वहां वो फंस जाते हैं। वह डिफेंस में थोड़ा कन्फ्यूज रहते हैं। वह हार्ड हैंड के साथ गेंद की तरफ जाते हैं, इसलिए कुछ नहीं कर पाते। उन्हें अपनी तकनीक, खेलने की शैली और डिफेंस खेलने के तरीके को बदलना चाहिए।''