फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND vs AUS : भारत दौरे से पहले डेविड वॉर्नर ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- मैं थका हुआ हूं

IND vs AUS : भारत दौरे से पहले डेविड वॉर्नर ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- मैं थका हुआ हूं

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने सीरीज को लेकर कहा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण है और मैं काफी थका हुआ हूं।

IND vs AUS : भारत दौरे से पहले डेविड वॉर्नर ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- मैं थका हुआ हूं
Himanshu Singhएजेंसी,मेलबर्नSat, 28 Jan 2023 07:59 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रही आगामी चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले काफी थके हुए हैं। वॉर्नर (36 वर्ष) ने गर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम में कई प्रारूपों के मुकाबले खेले जिसमें जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शामिल हैं। वॉर्नर टी20 विश्व कप में खेलने के साथ बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए आधा दर्जन मैचों में भी खेले।

वॉर्नर ने 'क्रिकबज' से कहा, ''यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं काफी थका हुआ हूं।'' उन्होंने कहा, ''कुछ खिलाड़ी यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) लीग के लिए गए हैं लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं। पर अगर मेरी बात करें तो घर पर परिवार के साथ एक और रात घर पर रहना अच्छा होता। लेकिन यह आपके हाथ में नहीं है।''

कौन हो सकते हैं भारत के फ्यूचर कप्तान?, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दो नाम चुने

वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर खराब फॉर्म से वापसी की। वह सिडनी थंडर्स के लिए 20 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी के दौरान अच्छी फॉर्म में दिखे। उन्होंने कहा, ''मैं थंडर्स टीम में कुछ ऊर्जा भरने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन इस साल यह अच्छा नहीं रहा। लेकिन उम्मीद करता हूं कि अगले साल मैं अब की तुलना में ज्यादा तरोताजा होकर खेलूं।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।