ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई कमजोर; स्टार्क, हेलजवुड के बाद कैमरन ग्रीन का भी बाहर होना तय, स्टीव स्मिथ ने किया कंफर्म
भारत के खिलाफ गुरुवार को शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पेसर मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड बाहर हो चुके हैं। स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ग्रीन भी नागपुर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी अपडेट दी है। स्मिथ ने पुष्टि की है कि कैमरन ग्रीन के चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में खेलने की संभावना नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अंगुली की चोट से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से वह पहले टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करने वाले थे और ऑस्ट्रेलिया उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में मौका देना वाला था। हालांकि स्मिथ ने मंगलवार (7 फरवरी) को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्रीन ने नेट्स में तेज गेंदबाज की एक भी गेंद का सामना नहीं किया।
स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उसने तेज गेंदबाजों का भी सामना नहीं किया है, इसलिए उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम है।"
IND vs AUS : 6 साल पहले विराट की कप्तानी में भारत को मिली थी शर्मनाक हार, क्या रोहित ले पाएंगे बदला?
उन्होंने आगे कहा, ''हेजलवुड की चोट हमारे लिए बड़ा घाटा है। लेकिन लैंस एक अच्छा गेंदबाज है। बोलैंड भी अच्छा कर रहा है। उसकी नेचुरल लेंथ यहां की पिचों को सूट करेगी। वहीं लैंस के पास तेज रफ्तार है।''