ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंची भारत, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ ने शेयर की तस्वीरें, 22 सितंबर को पहला मुकाबला
3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बुधवार को भारत पहुंच चुकी है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। पहला मैच शुक्रवार को होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज शुक्रवार से मोहाली में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब एक महीने से ज्यादा समय तक भारत में ही रहेगी क्योंकि अगले महीने से वनडे विश्व कप शुरू हो रहा है। भारत पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा खुश नजर आते हैं क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग यहां काफी ज्यादा है। आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को भारत पहुंची।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का शेड्यूल भी भारतीय टीम की तरह काफी बिजी रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में पांच मैच की वनडे सीरीज खेल रही थी, जोकि 17 सितंबर को खत्म हुआ है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''हमेशा भारत में शानदार स्वागत होता है। हमारा हमेशा ध्यान रखा जाता है और सुरक्षा भी मिलती है।'' इससे पहले स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के एक होटल के कमरे से मार्नस लाबुशेन और ऑलराउंडर मिशेल मार्श के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, इस दौरान खिलाड़ी कॉफी पीते हुए नजर आए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
आईसीसी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई जर्बदस्त छलांग, फिर बने नंबर वन गेंदबाज
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
