Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS 3rd Test match at sydney cricket ground wasim jaffer viral meme on steve smith aus vs ind test series

AUSvIND: वसीम जाफर ने इस MEME के जरिए बताया कैसे करें स्टीव स्मिथ को आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने फॉर्म में वापसी कर...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्लीFri, 8 Jan 2021 09:37 AM
share Share
Follow Us on
AUSvIND: वसीम जाफर ने इस MEME के जरिए बताया कैसे करें स्टीव स्मिथ को आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने फॉर्म में वापसी कर ली है। पहले दो टेस्ट मैचों में स्मिथ के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले थे और उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। सिडनी टेस्ट में स्मिथ ने सेंचुरी ठोकी। उन्होंने सभी भारतीय गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाया। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने एक मीम के जरिए बताया कि स्मिथ को कैसे आउट किया जा सकता है।

दरअसल मैच के पहले दिन जाफर ने एक ट्वीट कर बताया था कि किस तरह से ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को आउट किया जा सकता है और नवदीप सैनी ने फिर कुछ उसी अंदाज में इस युवा बल्लेबाज को पवेलियन भेजा था। जाफर की इसी ट्वीट पर एक शख्स ने पूछा कि स्मिथ को भी आउट करने का तरीका वह बता दें। इस पर जाफर ने एक बॉलीवुड फिल्म का सीन शेयर किया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के दोनों जूतों के फीते आपस में बांध देता है। दरअसल यह फोटो सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या का है।'

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021

वसीम जाफर पिछले कुछ समय से अपने मजेदार मीम्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं और उनका यह मीम भी खूब वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच के पहले दिन पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबूशेन नॉटआउट लौटे थे। मैच के दूसरे दिन लाबूशेन 91 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्मिथ ने शानदार सेंचुरी ठोकी। मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को वापसी दिलाते हुए चार विकेट झटके, लेकिन स्टीव स्मिथ एक छोर संभाले रहे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें