भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। टीम इंडिया सिडनी टेस्ट की तैयारी फिलहाल मेलबर्न में कर रही है। 4 जनवरी से पहले भारत या ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी के लिए रवाना नहीं हो सकती हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा बुधवार (30 दिसंबर) को भारतीय टीम से जुड़े और अगले दो टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। रोहित ने सिडनी टेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार (31 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रोहित की ट्रेनिंग के दौरान की दो तस्वीरें शेयर की गईं।
2021 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
इन तस्वीरों में रोहित फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'इंजन अभी बस स्टार्ट हुआ है और आप देख सकते हैं आगे क्या हो सकता है।'
The engine is just getting started and here is a quick glimpse of what lies ahead. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/3UdwpQO7KY
— BCCI (@BCCI) December 31, 2020
रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2019 में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह चोट के चलते बाहर हो गए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच भी वह इसी वजह से नहीं खेल सके। उन्होंने इस साल 2 फरवरी को आखिरी इंटरनैशनल मैच खेला था, जो कि टी20 फॉर्मैट का था। इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आए। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अपना पांचवां आईपीएल खिताब भी जीता।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, भारत वापस लौटेंगे उमेश यादव
सिडनी टेस्ट में प्लेइंग XI में रोहित के लिए क्या जगह बनती है, यह फैसला टीम मैनेजमेंट ही लेगा। रोहित सलामी बल्लेबाज या फिर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतर सकते हैं। मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और हनुमा विहारी ने भी अभी तक इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। रोहित प्लेइंग XI में इन दोनों में से किसी एक की जगह ले सकते हैं।