IND vs Aus 3rd Test match at Sydney Cricket Ground Mohammed Siraj on India s plan of action for day 2 AUSvIND: मोहम्मद सिराज ने बताया सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs Aus 3rd Test match at Sydney Cricket Ground Mohammed Siraj on India s plan of action for day 2

AUSvIND: मोहम्मद सिराज ने बताया सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विल पुकोवस्की हाफसेंचुरी जड़कर आउट हुए, जबकि मार्नस लाबूशेन पचासा जड़कर क्रीज पर डटे हुए हैं और...

Namita Shukla एजेंसी, सिडनीThu, 7 Jan 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on
AUSvIND: मोहम्मद सिराज ने बताया सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विल पुकोवस्की हाफसेंचुरी जड़कर आउट हुए, जबकि मार्नस लाबूशेन पचासा जड़कर क्रीज पर डटे हुए हैं और स्टीव स्मिथ भी 31 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 166 रन बनाए। बारिश के चलते पहले दिन महज 55 ओवर का खेल हो सका। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को सस्ते में आउट कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच में अच्छी वापसी की। सिराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि दूसरे दिन टीम इंडिया किस रणनीति के साथ खेलने उतरेगी। 

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सिराज ने कहा, 'यह बहुत ही सपाट विकेट है। हमारा प्लान ज्यादा कुछ आजमाने के बजाय दबाव बनाने का थी, क्योंकि यह बल्लेबाजों के लिए बहुत ही आसान विकेट है। पिछले मैचों की तुलना में यहां बाउंसर भी असरदार नहीं हो रहे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में, सब कुछ धैर्य होता है और हमें यह ध्यान में रखना चाहिए।' शुरुआती दिन तेज गेंदबाजों की शॉर्ट गेंदों से भी घरेलू बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई। पिच को देखते हुए स्मिथ और लाबूशेन भी स्पिनरों के खिलाफ आगे बढ़कर खेलने में हिचके नहीं। लेकिन दिन के अंत में मिल रहे टर्न ने भारत को शुक्रवार के लिये उम्मीद बंधाई है।

सिराज ने कहा, 'पिच का नेचर (बल्लेबाजी के लिए आसान) को देखकर बल्लेबाज बाहर आकर खेले लेकिन दिन के अंत में गेंद तेजी से टर्न ले रही थी तो वे क्रीज पर ही रहे।' उन्होंने कहा, 'देखते हैं कल क्या होता है। प्लान कसी गेंदबाजी करके दबाव बनाने की है।' सिराज ने पुकोवस्की को शॉर्ट बाउंसर डालने के बारे में कहा, 'पिछले मैच (प्रैक्टिस मैच) में हम उसे शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे और इस मैच में भी हमने ऐसी ही कोशिश की क्योंकि वह उन्हें छोड़ नहीं रहा था बल्कि खेल रहा था।' उन्होंने कहा, 'इसलिए प्लान उसे बाउंसर से हैरान करने का था।'

'साथ में मैं और सैनी काफी खेल चुके हैं'

सिराज को साथी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से भी बात करते हुए देखा गया जो यहां डेब्यू कर रहे हैं और उन्होंने क्रीज पर डटे हुए पुकोवस्की का विकेट भी चटकाया। सिराज ने कहा, 'सैनी और मैंने साथ मिलकर भारत ए के लिये काफी मैच खेले हैं, इसलिए हम एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। मैं उसे सिर्फ इतना बता रहा था कि वही करे जो हम घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए खेलते हुए करते थे।' ऋषभ पंत के दो बार पुकोवस्की का कैच छोड़े जाने के बारे में पूछने पर कि क्या इससे गेंदबाजों का मनोबल प्रभावित होता है तो सिराज ने कहा, 'यह खेल का हिस्सा है और जब ऐसा होता है तो बतौर गेंदबाज आप इससे निराश होते हो। लेकिन इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिये अगले ओवर पर ध्यान लगाना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।'