फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS 3rd ODI: ईशान किशन पड़े बीमार, ड्रिंक्स ब्रेक के लिए बुलाने पड़ गए चार नए खिलाड़ी

IND vs AUS 3rd ODI: ईशान किशन पड़े बीमार, ड्रिंक्स ब्रेक के लिए बुलाने पड़ गए चार नए खिलाड़ी

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में खिलाड़ियों को ड्रिंक्स देने के लिए धर्मेंद्र जडेजा, प्रिराक मांकड़, विश्वराज जडेजा और हार्विक देसाई को बुलाया गया है।

IND vs AUS 3rd ODI: ईशान किशन पड़े बीमार, ड्रिंक्स ब्रेक के लिए बुलाने पड़ गए चार नए खिलाड़ी
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि क्यों ईशान किशन इस मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों की कमी के चलते चार लोकल क्रिकेटरों को बुलाया गया है, जो ड्रिंक्स ब्रेक में मैदान पर खिलाड़ियों को ड्रिंक्स सर्व कर सकें और साथ ही ड्रेसिंग रूम के मैसेज पहुंचा सकें। मैच से एक दिन पहले ही रोहित ने बताया था कि इस मैच के लिए स्क्वॉड के सभी खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे और ऐसे में सिलेक्शन के लिए 13 खिलाड़ी ही उपलब्ध होंगे। टॉस के ठीक बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ईशान किशन बीमारी के चलते सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जबकि चार लोकल स्टेट खिलाड़ी धर्मेंद्र जडेजा, प्रिराक मांकड़, विश्वराज जडेजा और हार्विक देसाई टीम इंडिया को ड्रिंक्स देने और फील्डिंग में सपोर्ट करेंगे।

युवी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, इस बैटर ने 9 गेंदों पर ठोका पचासा

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि ब्रेक से खिलाड़ी मेंटली रिफ्रेश होकर मैदान पर लौटते हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव तो इस मैच में वापसी कर ही रहे हैं, इसके अलावा आर अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI में तरजीह मिली है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ पेस अटैक संभालने का जिम्मा प्रसिद्ध कृष्णा को दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

IND vs AUS में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें राजकोट के मौसम का हाल

भारत सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से खेला जाना है और क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले यह भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच है। भारत अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलेगा। भारत के लिए पहले दो मैचों में कप्तानी केएल राहुल ने की थी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े