फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvAUS: टीम इंडिया ने अगर की स्लेजिंग तो डेविड वॉर्नर ऐसे देंगे जवाब

INDvAUS: टीम इंडिया ने अगर की स्लेजिंग तो डेविड वॉर्नर ऐसे देंगे जवाब

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में वह खुद को शांत रखेंगे। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया उनके खिलाफ...

INDvAUS: टीम इंडिया ने अगर की स्लेजिंग तो डेविड वॉर्नर ऐसे देंगे जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 Nov 2020 10:32 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में वह खुद को शांत रखेंगे। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया उनके खिलाफ स्लेजिंग जरूर करेगी और उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब देने से बचेंगे। एक समय वॉर्नर मैदान पर अपने आक्रामक खेल और स्लेजिंग के लिए मशहूर थे, लेकिन समय के साथ वह मैच्योर हुए हैं और अब शांत रहकर खेलना पसंद करते हैं।

कोच रवि शास्त्री को भरोसा- टीम इंडिया के फैब-5 दिलाएंगे AUS में जीत

34 वर्षीय वॉर्नर ने कहा, 'पिछली बार जब हम भारत दौरे पर थे, तब वे हमें इस तरह फंसा रहे थे। हमने यह समय के साथ सीखा है, खासतौर पर मैंने कि अगर आप जुबानी जंग में शामिल नहीं होते हैं, तो इसको इग्नोर करके आपको इसका उलट रिजल्ट मिलता है। आप फिर अपने बैट से जवाब देते हैं।' वॉर्नर ने कहा है कि उनकी रणनीति रहेगी कि वह भारतीय क्रिकेटरों द्वारा कसी जाने वाली फब्तियों को मोटिवेशन के तौर पर लें। उन्होंने कहा, 'आपको नहीं पता होता है कि अपना आपा खोने का क्या असर आपके टीम के खिलाड़ियों पर पड़ेगा इसलिए आपको विरोधी टीम के खिलाफ ज्यादा रिस्पेक्टफुल होना चाहिए।'

फखर जमां में दिखे कोविड-19 के लक्षण, न्यूजीलैंड दौरे से हुए बाहर

टीम इंडिया जब 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी, तब वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनों बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे थे। उन्होंने बताया इस बैन के दौरान उन्होंने पिता के तौर पर काफी कुछ सीखा। उन्होंने, 'आपको धैर्य रखना होता है और बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं होना चाहिए। बच्चे जब नहीं सुनते हैं, तो उनपर गुस्सा नहीं होना। इस तरह से मैदान के बाहर मेरा टेस्ट हुआ।'

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच डिटेल्स ग्राउंड भारतीय समय
27 NOV, 2020 पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
29 NOV, 2020 दूसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
2 DEC, 2020 तीसरा वनडे मनुका ओवल, कैनबेरा 9:10 AM
4 DEC, 2020 पहला टी20 इंटरनैशनल मनुका ओवल, कैनबेरा 1:40 PM
6 DEC, 2020 दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
6 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैच ड्रमॉएन ओवल, सिडनी 5:00 AM
8 DEC, 2020 तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
11 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:30 AM
17 DEC, 2020 पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल 9:30 AM
26 DEC, 2020 दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
7 JAN, 2021 तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
15 JAN, 2021 चौथा टेस्ट मैच द गाबा, ब्रिसबेन 5:30 AM

भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।

ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।

भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाइ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें