भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 195 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए। रहाणे के अलावा रविंद्र जडेजा ने 57 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे जब रनआउट होकर लौट रहे थे, तो उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है। 100वें ओवर में रनआउट होने के बाद रहाणे जडेजा के पास गए, उनके सीने पर हाथ लगाकर उन्हें पारी को आगे बढ़ाने का इशारा किया।
ICC ने चुनी दशक की बेस्ट वनडे टीम, इन तीन भारतीयों को मिली जगह
रहाणे ने जिस तरह से बिल्कुल शांति से ग्राउंड छोड़ा और जडेजा को जिस तरह से आगे रन बनाने के लिए प्रेरित करके गए, उसने फैन्स का दिल जीत लिया है। बॉक्सिंग डे के तीसरे दिन 100वें ओवर में जडेजा ने नाथन लायन की गेंद पर ऑफ साइड में एक शॉट खेला और तेजी से सिंगल के लिए दौड़े। रहाणे उनके कहने पर दौड़े और क्रीज के अंदर समय से पहुंचने की कोशिश भी की, लेकिन मार्नस लाबूशेन के शानदार थ्रो को टिम पेन ने तेजी से कलेक्ट कर रहाणे को रनआउट किया।
भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चोटिल होकर मैदान से बाहर उमेश यादव
रहाणे का बैट लाइन पर था और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। सोशल मीडिया पर रहाणे और उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। रहाणे के आउट होने के बाद हालांकि जडेजा भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 57 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे और जडेजा की पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त बनाई। सोशल मीडिया पर फैन्स ने कुछ ऐसे की रहाणे की जमकर तारीफ-
Excellent Gesture by @ajinkyarahane88 to keep Jaddu motivated and letting him know that job not yet done..👍#BoxingDay #boxingday2020 #BoxingDayTest #AUSvIND #AUSvsIND #AUSvINDtest #INDvAUS #Australia #ausvsindonsony #Aus #India #IndianCricketTeam #AjinkyaRahane #RavindraJadeja pic.twitter.com/1r94OnH05W
— 🇮🇳🇮🇳 शुभम दोहरे 🇮🇳🇮🇳 (@Shubhamdohare9) December 28, 2020
Fabulous gesture by Rahane, patting Jadeja despite getting run-out, more like go on Jaddu, carry on what you've been doing well so far. What a selfless guy!!#AUSvIND pic.twitter.com/VotuKRfYyT
— ⚡AK⚡ (@ak10_amelia) December 28, 2020