भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने मैच से एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। शुभमन गिल को एक बार फिर बेंच पर बैठाया गया, जबकि पृथ्वी शॉ को मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए चुना गया। शॉ ने इंडियन टीम और फैन्स को निराश किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। शॉ के विकेट के बाद से फैन्स हेड कोच रवि शास्त्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल शास्त्री ने शॉ की तारीफ करते हुए कहा था कि उनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाजों की झलक है। शॉ के बोल्ड होने के बाद से ट्विटर पर Sehwag ट्रेंड होने लगा। फैन्स ने शास्त्री के इस बयान को लेकर कुछ मजेदार मीम्स बनाए और साथ ही कुछ मजेदार कमेंट्स भी किए। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ट्रोल हुए पृथ्वी शॉ-
When you was compared with Sachin, Lara & Sehwag but still performed like afridi 🦆#INDvAUS #PrithviShaw pic.twitter.com/TZl45Sb7jQ
— Shubz 🇮🇳 (@ShubzRohitFan) December 17, 2020
This is what i always talk about this guy is a duck mechine. but for indian managrment he is sachin sehwag dravid laxman lara bradman etc etc #PrithviShaw #pant #RishabhPant #Shubmangill #viratkholi #INDvAUS #starc pic.twitter.com/Dm5FnHF5M8
— Siyad Chiyahu (@siyad_chiyahu) December 17, 2020
#AUSvIND
— R A H U L (@rahul_kamal__) December 17, 2020
Kid: Uncle what is your biggest achievement?
Starc : I have dismissed Sachin, Sehwag & Laara in one ball.
Starc - The living Legend 🔥 pic.twitter.com/2Adkjb5NJy
#INDvAUS
— Manish Shukla (@ManishS47038529) December 17, 2020
Virat, Shaw, Sehwag
Match scene today pic.twitter.com/PXkt5tYBrt
शॉ मैच की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। स्टार्क की गेंद को शॉ समझ नहीं सके, उनके बैट और पैड के बीच काफी गैप था और गेंद उसी गैप से निकलकर स्टंप्स पर लगी। विराट कोहली इस टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे। आखिरी तीन टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। शॉ पर दूसरी पारी में रन बनाने का काफी दबाव होगा, क्योंकि अगर वह फिर से फेल होते हैं, तो उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिल सकता है।