भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान विराट कोहली ने शानदार 74 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि एडिलेड में विराट कोहली की एक और सेंचुरी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अजिंक्य रहाणे की गलती के चक्कर में विराट रनआउट होकर पवेलियन लौटे। विराट ने 180 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। विराट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सकेंगे।
नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे और रहाणे स्ट्राइक पर थे। रहाणे ने गेंद खेली और एक रन की कॉल दी, विराट ने गेंद की ओर देखा भी नहीं और दौड़ गए, गेंद सीधा जोश हेजलवुड के हाथों में गई और उन्होंने बिना गलती किए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया, जहां विराट बीच तक पहुंचने के बाद वापस लौट रहे थे। विराट इस तरह से आउट होकर पवेलियन लौटे। सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ ऐसे मजेदार कमेंट्स-
Kohli waiting for Rahane in the dressing room #INDvAUS pic.twitter.com/nZIYaH6CJU
— Brown eyes (@gungun005) December 17, 2020
India going to be with out Kohli (birth of child) and Rahane (dead) for the 2nd Test.#AUSvIND
— Tom O'Neil (@thomasjameoneil) December 17, 2020
Kohli run out after a horror mix-up on 74.
— ZENIA D'CUNHA (@ZENIADCUNHA) December 17, 2020
Rahane better get a ton now or hide when he gets to the dressing room after that!
He's captain only from the next match.#AUSvIND
Virat Kohli done all hard work but one bad call from Rahane ended everything with new ball coming in just 3 overs. It was such a brilliant knock against a high class bowling unit. pic.twitter.com/opydLWoTeH
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2020
इसके बाद रहाणे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 42 रन बनाकर आउट हुए। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मैच के पहले दिन निराश किया। पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले जबकि मयंक अग्रवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली।