IND vs AUS 1st T20: वसीम जाफर ने चुना टीम इंडिया का प्लेइंग XI, दीपक चाहर, आर अश्विन और ऋषभ पंत को किया OUT, अक्षर पटेल, DK को किया IN
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI चुना है। इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट से दीपक चाहर, आर अश्विन और ऋषभ पंत का नाम जाफर ने बाहर रखा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर पर अपना प्लेइंग XI शेयर किया है। जाफर की इस लिस्ट में ना आर अश्विन हैं और ना ही दिनेश कार्तिक और दीपक चाहर। बैटिंग लाइन-अप में भले ही जाफर ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में उन्होंने अश्विन से ज्यादा भरोसा अक्षर पटेल पर दिखाया है। इसके अलावा जाफर के प्लेइंग XI का हिस्सा दीपक हुड्डा भी नहीं हैं।
जाफर ने ट्विटर पर लिखा, 'कल के मैच के लिए मेरी टीम- केएल, रोहित, VK, SKY, हार्दिक, DK, अक्षर, हर्षल, भुवी, बुमराह, चहल।' इसका मतलब जाफर ने प्लेइंग XI में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को चुना है।
हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल हैं। ऐसे में इन दोनों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है, जिससे इन दोनों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले मैच प्रैक्टिस मिल सके। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जाफर ने अक्षर को अश्विन पर तरजीह दी है।
टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल ने जीत लिया इंडियन फैन्स का दिल- Photos
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।