फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटInd vs Aus ODI Series: विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया को चेताया

Ind vs Aus ODI Series: विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया को चेताया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली...

Ind vs Aus ODI Series: विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया को चेताया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईWed, 15 Jan 2020 11:22 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, जिसको लेकर उनकी और टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है। हरभजन सिंह, मैथ्यू हेडन और संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने इस फैसले पर हैरानी जताई है। कप्तान विराट ने वनडे सीरीज से पहले ही इस बात का इशारा किया था कि वो खुद के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं। 

मैच में कमेंटरी के दौरान हरभजन सिंह ने कहा था, 'वो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। इस बैटिंग ऑर्डर को बदलने की कोई जरूरत नहीं थी।' भारत ने तीसरा विकेट 140 और चौथा विकेट 156 रन पर गंवाया और इसके बाद से मैच का पूरा रुख ही बदल गया। पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेर संजय मांजरेकर ने भी इस फैसले की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, 'ये अच्छा फैसला नहीं था, इससे श्रेयस अय्यर को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। आपने उन्हें नंबर-4 पर सेटल होने का समय दिया (इस सीरीज से पहले) अगर टीम इंडिया ऐसा जारी रखती है तो टीम वैसी ही मुश्किल में फंस जाएगी, जैसे पहले थी।'

विराट कोहली ने माना, इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने वापसी चुनौतीपूर्ण

INDvsAUS: 'भारत को भारत में हराने का अहसास अलग होता है'

2019 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया नंबर-4 के बल्लेबाज की समस्या से जूझती नजर आई थी। विराट ने भी इस मैच के बाद कहा कि ये फैसला टीम के लिए कारगर नहीं रहा और आने वाले मैच से पहले इस बारे में दोबारा सोचना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए ही लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें