IND vs AUS 1st BGT Test: पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया टका सा जवाब
बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले ही नागपुर पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने जानिए क्या कहा है।

इस खबर को सुनें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित से पिच को लेकर सवाल किया और इसके जवाब में रोहित ने ऐसा कुछ कहा जो वायरल हो गया। नागपुर में पिच को लेकर किचकिच जारी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही अभी तक पिच से कुछ खास खुश नजर नहीं आए हैं अब पिच कैसा बर्ताव करती है, यह तो मैच में ही पता चलेगा।
नागपुर पिच को लेकर क्यों भड़के राहुल द्रविड़, क्यूरेटर से हो गई बहस
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जब नागपुर पिच को लेकर सवाल किया, तो रोहित शर्मा ने जवाब में कहा, 'हम बस गेम पर फोकस करना चाहते हैं। जो भी 22 खिलाड़ी कल खेलने उतरेंगे, सभी क्वालिटी क्रिकेटर हैं और उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।' ऐसी खबरें आई हैं कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित दोनों ही नागपुर की पिच से कुछ खास प्रभावित नहीं हुए हैं और दोनों ने इसमें बदलाव की मांग की है। रोहित ने इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेन्स में अपने चारों स्पिन गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
गिल या सूर्यकुमार, या फिर केएल राहुल को बाहर कर दोनों खेलेंगे?
रोहित ने कहा, 'हमारे चारों स्पिनर क्वालिटी स्पिनर हैं। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है, वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जब भी मौका मिला है, दोनों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है।' भारत के लिए यह सीरीज बहुत अहम है, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल का टिकट दांव पर है, ऐसे में भारतीय टीम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।