फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 WC IND vs AFG: टॉस जीत पहले बॉलिंग लेने के नबी के फैसले पर फैन्स ने उठाए सवाल, अफगानिस्तान के कप्तान ने बताया कारण

T20 WC IND vs AFG: टॉस जीत पहले बॉलिंग लेने के नबी के फैसले पर फैन्स ने उठाए सवाल, अफगानिस्तान के कप्तान ने बताया कारण

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ग्रुप-2 में अभी तक चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें से दो जीते हैं और दो गंवाए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने भारत के खिलाफ मैच से पहले स्कॉटलैंड,...

T20 WC IND vs AFG: टॉस जीत पहले बॉलिंग लेने के नबी के फैसले पर फैन्स ने उठाए सवाल, अफगानिस्तान के कप्तान ने बताया कारण
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 04 Nov 2021 07:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ग्रुप-2 में अभी तक चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें से दो जीते हैं और दो गंवाए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने भारत के खिलाफ मैच से पहले स्कॉटलैंड, पाकिस्तान और नामीबिया के खिलाफ खेले गए मैचों में भी टॉस जीता, लेकिन हर बार पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वहीं भारत के खिलाफ 3 नवंबर को खेले गए मैच में नबी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद से फैन्स उनके इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। नबी ने मैच के बाद एक्सप्लेन किया कि क्यों उन्होंने भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

अच्छे विकेट पर बाद में बल्लेबाजी के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अफगानिस्तान के कप्तान नबी ने कहा कि ओस के कारण उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा, 'हम ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना चाहते थे और विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा लग रहा था। अंत में उतनी ओस नहीं गिरी लेकिन इस पिच पर भारत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमारे गेंदबाजों को दबाव में डाला। हमने बीच में ओवरों में अच्छी तरह स्ट्राइक रोटेट नहीं की और विकेट गंवाकर दबाव में आ गए।'

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सका। अफगानिस्तान की ओर से इस मैच में मुजीब उल हक नहीं खेल पाए। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। रोहित 74 और राहुल 69 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत नॉटआउट 27 और हार्दिक पांड्या नॉटआउट 35 रन बनाकर लौटे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि आर अश्विन ने दो विकेट लिए। अश्विन ने 4 ओवर में महज 14 रन खर्चे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें